महिला अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस:SSP दून
पुलिस टीम द्वारा अल्पसमय में अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी कर अभियुक्त को स्कूटी सहित किया गिरफ्तार..
देहरादून: सड़क चलती महिला के साथ सरेआम छेड़छाड़ करने के मामलें में त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने 24 घण्टें के अंदर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया हैं..
कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार पटेलनगर क्षेत्र में एक स्कूटी चालक द्वारा महिला के साथ छेडखानी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.ऐसे में उक्त वीडियो का एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये पटेलनगर थाना व एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर अभियुक्त के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये.ऐसे में वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त व दोपहिया वाहन स्कूटी की तलाश शुरू की गई.इसी क्रम में सोमवार 11 नवम्बर 2024 को आरोपी स्कूटी चालक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम तोलिया तहसील लैंसडाउन पौड़ी गढवाल को घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया..