पुलिस जांच के अनुसार अभियुक्त है आदतन नशा तस्कर, जिसके विरुद्ध SSP STF रहते हुए अजय सिंह SSP देहरादून द्वारा ही उत्तराखंड में PIT (prevention of illicit traffic) NDPS एक्ट के अंतर्गत पहली बार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को 09 महीने के लिए जिला कारागार में कराया गया था निरुद्ध..
अभियुक्त की निशानदेही पर उसके पटेलनगर स्थित घर से पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ चरस और MDMA ( methylenedioxy-methamphetamine) drug किया बरामद..
पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर और पटेलनगर क्षेत्र से कोबरा गैंग के नशा तस्करों को किया था गिरफ्तार..अभियुक्तों से पूछताछ में गैंग के सरगना का नाम आया था प्रकाश में..
देहरादून: “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं..इसी क्रम में हाल ही में कोतवाली पटेल नगर और थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सदस्यों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था,जिनसे पूछताछ में गैंग के सरगना शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता निवासी ब्लॉक 98 THDC कालोनी देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून का नाम प्रकाश में आया था..ऐसे में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा SOG को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.इसी के तहत SOG टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त के संबंध में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी करते हुए शुक्रवार (15 मार्च 2024)को कोबरा गैंग सरगना- शिवम गुप्ता को गैर प्रान्त रतन पार्क अपार्टमेन्ट ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया.
रेस्टोरेंट और कॉफी हाउस व्यापार में नुकसान के बाद नशा तस्करी धंधा चुना..
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में अनुराग चौक पर एप्पल रेस्टोरेंट व विजय पार्क में दून कॉफी हाउस चलाता था. मगर लॉकडाउन में नुकसान होने के कारण वह इस धंधे में उतर आया और पिछले कुछ महीनों से नशे के काले कारोबार में लिप्त है. वह अपने साथियों के माध्यम से अलग-अलग स्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है. अभियुक्त द्वारा अपने पटेल नगर स्थित घर में अवैध मादक पदार्थ रखें होने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही उसके THDC कालोनी देहराखास स्थित घर से 240 ग्राम चरस व 10.08 ग्राम MDMA (methylenedioxy- methamphetamine) drug बरामद की गई. अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी पर अभियुक्त को पुनः मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना पटेल नगर में धारा 8/20/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया..
पुलिस जांच-पड़ताल के अनुसार गिरफ्त में आया अभियुक्त शिवम एक आदतन नशा तस्कर है,जिसके विरुद्ध एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा SSP एसटीएफ में रहते हुए उत्तराखंड में PIT NDPS act के अंतर्गत पहली बार प्रभावी कार्यवाही करते हुए 9 माह के लिए जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध कराया गया था..
गिरफ्तार अभियुक्त..
1- शिवम गुप्ता पुत्र स्व0 सुदामा गुप्ता निवासी ब्लॉक 98 THDC कालोनी देहराखास, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून..
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-215/2015 धारा- 323/504/506 भादवि कोतवाली पटेलनगर
2-मु0अ0सं0-234/2016 धारा- 8/17 NDPS ACT थाना कोतवाली पटेलनगर
3- मु0अ0सं0-168/2019 धारा-323/504/506 भादवि कोतवाली पटेलनगर
4- मु0अ0सं0-58/2019 धारा-60/68 आबकारी अधि0 कोतवाली पटेलनगर
5- मु0अ0सं0-174/2019 धारा-60/68 आबकारी अधि0 कोतवाली पटेलनगर
6- मु0अ0सं0-10/2021 धारा- 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली पटेलनगर
7- मु0अ0सं0-106/20165 धारा- 8/21/60 NDPS ACT थाना कोतवाली पटेलनगर
8- मु0अ0सं0-782/2022 धारा- 2/3 गैंगस्टर ACT थाना कोतवाली पटेलनगर
9- मु0अ0सं0-187/2024 धारा 8/20/22 NDPS ACT थाना पटेलनगर