हाई सिक्योरिटी:PM मोदी के उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून पुलिस का चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा तैयार..VVIP कार्यक्रम के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश..

एसएसपी देहरादून द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बलों को किया गया ब्रीफ..

देहरादून:आगामी 06 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड देहरादून भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में पीएम मोदी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून पुलिस विशेष तैयारी जारी है. इसी क्रम में एसएसपी देहरादून और उच्च पुलिसधिकारियों द्वारा मंगलवार पीएम मोदी की सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा बलों को देहरादून पुलिस लाइन में ब्रीफ किया गया.ब्रीफिंग के दौरान प्रीति प्रियदर्शनी(कमांडेंट 31 वी वाहिनी पीएसी),अजय सिंह (एसएसपी देहरादून) द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त करेंगें.साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक भी करेंगे. ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अवश्य रखेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा:एक और इनामी बदमाश को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा….03 सप्ताह में 20 इनामी गिरफ्तार..312 वांटेड अपराधियों पर कानूनी शिकंजा..

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसएसपी

पीएम मोदी कार्यक्रम सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करे और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोड़कर जाए.वही ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं.इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लें.और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: कुख्यात बदमाश नरेद्र राठी को लोडेड तमंचें के साथ दून पुलिस ने मसूरी में किया गिरफ्तार..घेराबंदी कार्रवाई में जिंदा कारतूस भी बरामद..अभियुक्त पर हत्या सहित कई संगीन क़िस्म के मुक़दमें दर्ज: पुलिस....

जॉलीग्रांट व उसके आसपास के सभी सार्वजनिक स्थानों में सघन चेकिंग कर सदिंग्ध लोगों पर कड़ी नज़र..

PM मोदी सुरक्षा की दृष्टि से जॉलीग्रान्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए है. साथ ही आस-पास स्थिति उंचे भवनों,पानी की टंकियो आदि स्थानों की बी0डी0एस0 एव डॉग स्कवॉड टीम से सघन चैकिंग कराते हुए उक्त स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित के निर्देश हैं. इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं,होटलो,बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चौकिंग अभियान चलाकर बाहरी एंव संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं..

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी में पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर SSP देहरादून ने 02 चौकी प्रभारियों को किया निलंबित..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें