खुलासा:सगे भाई ने ही अपनी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतारा..नशा करने के विवाद को लेकर हत्याकांड को अंजाम..प्रेमनगर टी-स्टेट में मिली थी युवती की लाश..

देहरादून पुलिस हत्यारें भाई के सहयोगी को किया गिरफ्तार. मुख्य अभियुक्त की तलाश भी तेज़..

देहरादून: नशे करने के विवाद को लेकर पहले अपनी सगी बहन को हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा..और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. जी हां मामला थाना वसंत विहार के अंतर्गत प्रेमनगर टी-स्टेट (पीताम्बर पुर) में एक दिन पहले मिली लड़की की लाश से जुड़ा हैं..पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि नशे करने की बात को लेकर उपजे विवाद में सगे भाई विशाल ने पहले अपनी बहन विशाखा को हाथ-पैर बांधक घर में जमकर पीटा,और फिर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी.वारदात बाद अभियुक्त विशाल ने अपने दोस्त राजा के साथ मिलकर 21/22सितंबर 2025 की रात लगभग 1:00 बजे अपनी बहन की लाश को एक कट्टे में रखकर मोटरसाइकिल से चाय बागान (पीताम्बर पुर) साईं मंदिर के पास में फेंक दिया.. पुलिस ने इस केस में हत्यारें भाई विशाल के सहयोगी (दोस्त) लोकेंद्र उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है.हालांकि मुख्य अभियुक्त विशाल फरार हैं,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Oplus_16908288

थाना बसंत विहार पुलिस के अनुसार 22 सितंबर 2025 की सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से  पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक कट्टे के अंदर डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार से पुलिस बल मौके पर पहुँचा.मौके पर एक सफेद कट्टे के अंदर एक अज्ञात युवती का शव उम्र लगभग 20-22 वर्ष, टी- स्टेट के जंगल में झाड़ियां के बीच गड्ढे में बांधकर फेंका हुआ था. मृतक युवती के संबंध में आस पास के लोगो से पूछताछ में उसकी शिनाख्त विशाखा पुत्री बुधराम निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर कर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया.घटना के संबंध में मृतक युवती के ममेरे भाई रोहित कुमार पुत्र अमिचंद निवासी कारगी चौक शिवम विहार पटेलनगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत बिहार पर धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही पर भड़के मंत्री जी ,जमकर लगाई फटकार, किस बात की तनख्वाह देती है सरकार.. देखे वीडियो....

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत केस वर्कआउट व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल थाना बसंत विहार और एसओजी की अलग अलग टीमों का गठन लिया गया.इसी क्रम में घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फूटजो को चेक किया गया.साथ ही मृतक युवती के परिजनों व आसपास रहने वाले लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो मृतक युवती का घटना से पूर्व अपने भाई विशाल के साथ विवाद होना प्रकाश में आया.इसके अलावा परिजनों द्वारा भी मृतका के भाई पर उसकी हत्या करने का शक जाहिर किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  सख्ती: DM की संस्तुति पर "हयात रेसीडेंसी"को 24 घंटे बार संचालन की अनुमति को आबकारी आयुक्त ने किया निरस्त..अब सभी लाइसेंसी बार और पब को रात 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति...

ऐसे में मृतका विशाखा के घर के आस- पास मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक करने पर  21-22 सितंबर 2025 की देर रात्रि में 02 व्यक्ति मोटर साइकिल में एक सफेद रंग के कट्टे को मृतका के घर से लेकर जाते हुए दिखाई दिए.CCTV फुटेजों से संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए प्राप्त कर उनके संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी की गई तो उसके द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की पहचान मृतका के भाई विशाल और उसके किराये पर रहने वाले व्यक्ति राजा के रूप में की गई.ऐसे में राजा को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अभियुक्त विशाल के साथ मिलकर मृतका विशाखा के शव को टी-स्टेट के जंगलों में सांई मन्दिर के पास एक गढ्ढे में फेंकने की बात स्वीकार की गई..

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजा ने बताया कि 21सितंबर 2025 की रात में विशाल द्वारा सुलफे के नशे में पहले अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की गयी,और फिर उसकी हत्या की गई..घटना के बाद रात्रि करीब 01:00 बजे विशाल उसके कमरे पर आया और कुछ काम होने की बात कहकर उसे अपने साथ अपने कमरे में ले गया.जहां विशाखा मृत अवस्था में फर्श पर पडी थी.मृतका दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे,विशाल ने पूछने पर बताया कि नशा करने पर पहले उसने विशाखा के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी..घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये विशाल ने राजा को उसके साथ चलने को कहा गया.जिसके बाद दोनों अभियुक्तों द्वारा विशाखा के शव को एक सफेद रंग के कट्टे में डालकर विशाल की मोटर साइकिल से टी-स्टेट के जंगल में फेंक दिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  दून में बंद का आह्वान पूरी तरह बेअसर..जनसमर्थन न मिलने नाराज़ लोगों ने सड़क यातायात बाधित कर किया प्रदर्शन..पुलिस ने सम्भाली स्थिति..आम दिनों की तरह ही देहरादून शहर में सामान्य स्थिति…

 थाना वसंत विहार पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल राजा को गिरफ्तार किया गया हैं. हालांकि घटना के बाद से ही मृतका का हत्यारा भाई विशाल फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों द्वारा उसके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही हैं..

 गिरफ्तार अभियुक्त:-

लोकेन्द्र उर्फ राजा, पुत्र बलराम सिंह निवासी- ग्राम – जलालपुर, थाना बडापुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल 

किरायेदार – स्मिथनगर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें