रायपुर हत्याकांड : मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर विधायक और एसएसपी देहरादून ने मृतक दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात की..परिजनों का बयान-हमने कभी नहीं मांगा कोई मुआवजा..कुछ लोग अपने एजेंडे को लेकर कर रहे दुष्प्रचार….

 एसएसपी देहरादून बोलेअभियुक्तों को सख़्त से सख्त  सजा दिलाई जाएगी..प्रॉपर्टी भी होगी सीज:

देहरादून: रायपुर के डोभाल चौक हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है.इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के निर्देश पर गुरुवार रायपुर भाजपा विधायक और एसएसपी देहरादून ने मृतक दीपक डोभाल व घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भी मजबूत पैरवी कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया.इतना ही नहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट में सीज किया जायेगा. साथ ही अभियुक्तों के अवैध कारोबार में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी..एसएसपी ने पीड़ित परिजनों से कहा कि अभियुक्तों की सम्पत्ति पर परिसीमन की कार्यवाही चल रही हैं. जिसके उपरांत अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी..

यह भी पढ़ें 👉  बाहरी राज्यों से देहरादून आकर प्रॉपर्टी कब्जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी..
Oplus_0

मृतक के परिजनों का बयान- हमने कभी नहीं कि मृतक व घायलों को मुआवजा देने की मांग कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जा रहा है दुष्प्रचार

वही दूसरी तरफ पूरे प्रकरण को लेकर मृतक दीपक बडोला एवं घायलों के परिजनों ने कहा कि हमने कोई मुआवजे की मांग नहीं की हैं.कुछ लोगों द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा हैं..

जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में विधायक रायपुर द्वारा डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना में मृतक दीपक बडोला के आवास पर जाकर उनके पिता व पत्नी से मुलाकात की गई.इस मुलाकात के दौरान एसएसपी देहरादून भी मौजूद रहे. इस दौरान मृतक दीपक बडोला के परिजनों को घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया..साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि उक्त केस की कोर्ट में मजबूत पैरवी सुनिश्चित करते हुए घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जायेगी..साथ ही अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी. इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के अवैध कारोबार में जो भी व्यक्ति उनके साथ संलिप्त पाये जायेंगे उन सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी तथा अभियुक्तों की सम्पत्ति का सम्बन्धित विभाग से परीसीमिन/आंकलन कराते हुए यदि उक्त सम्पत्ति अवैध पाई जाती है तो शीघ्र ही उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी.मृतक दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात के दौरान परिजनों द्वारा बताया गया कि हमने कभी मृतक व घायलों के लिए कोई मुआवजा की मांग नहीं की गई थी कुछ व्यक्तियों द्वारा अपना उद्देश्य पूर्ति के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  करोडों रुपये चोरी मामले में दून पुलिस को मिली सफलता.. गिरफ्तार चोर से 2 करोड़ 60 लाख रुपये Cash बरामद..दिल्ली NCR से प्रॉपर्टी बेच देहरादून बसने आये परिवार को चूना लगाने वाला निकला प्रॉपर्टी ब्रोकर.

 परिजनों को इन बिंदुओं पर दिया गया भरोसा..

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के तौर पर विधायक रायपुर द्वारा मृतक दीपक बडोला के परिजनों से की मुलाकात, एसएसपी देहरादून भी रहे मौजूद..

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश शिवपुरी गंगा में डूबा गाइड,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी..

घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भी मजबूत पैरवी कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने का दिया आश्वासन..

अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट में किया जायेगा सीज..

अभियुक्तों के अवैध कारोबार में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध होगी कार्यवाही..

अभियुक्तों की सम्पत्ति के परिसीमन की चल रही कार्यवाही, अवैध पाये जाने पर की जायेगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें