लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण में आज उत्तराखंड में मतदान..सुबह सवेरे लंबी-लंबी कतारों में लग वोटिंग के लिए उत्साहित रहें मतदाता.. जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने पोलिंग व्यवस्थाएं देख सुबह-सुबह डाला अपना वोट..

देहरादून: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज उत्तराखंड में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह चारों तरफ देखने को मिल रहा हैं.सुबह सवेरे से ही हर वर्ग के वोटर्स कतार लगाकर अपना वोट डालने के लिए उत्साहित नजर आ रहें हैं. वही देहरादून जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने भी जनपद के पोलिंग बूथ व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुबह सवेरे राजपुर स्थित GRD पॉलिटेक्निकल मतदान स्थल जाकर अपना वोट डाला.. 

यह भी पढ़ें 👉  *BJP नेताओं से नज़दीकियां पड़ी भारी* किशोर को कांग्रेस का झटका. पार्टी ने सभी पदों से किया पद मुक्त, पत्र हुआ जारी..

इस बार मतदान जागरूकता को लेकर युद्धस्तर किए गए हर संभव प्रयास

बता दें कि इस बार देहरादून जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर युद्स्तर पर तमाम प्रचार-प्रसार के उचित संसाधनों के जरिये वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये गए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की बदली तारीख. अब 24 दिसम्बर नही इस दिन आएंगे प्रधानमंत्री. *ये रहेगी तारीख और समय...*

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें