मुठभेड़: डूंगा क्षेत्र में दून पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़..फायरिंग के दौरान लुट में फ़रार चल रहे बदमाश-मुसर्रत को लगी गोली..अस्पताल में कराया गया भर्ती..SSP देहरादून ने स्वयं संभाला कार्रवाई का मोर्चा..

देहरादून: थाना प्रेमनगर के अंतर्गत डूंगा गावँ से सटे ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे बीती रात दून पुलिस और बदमाशों के बीच घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हुई..दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान डूंगा गाँव लूटकांड में फ़रार चल रहे विकासनगर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पैर में गोली लगी..उधर मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस कार्यवाही में स्वयं मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल रहे एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर घायल हुए बदमाश को तत्काल दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया..पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुआ अभियुक्त विकास नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश -मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर हैं.अभियुक्त के खिलाफ लगभग एक दर्जन के करीब संगीन किस्म के मुकदमें दर्ज हैं.अभियुक्त के कब्जे 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ हैं. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश मुसर्रत पिछले दिनों डूंगा गाँव में हथियार के बल पर हुए लूट के प्रयास में शामिल था..

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि के पथ पर दून पुलिस,रायपुर पुलिस ने सपेरा बस्ती में छापेमारी कर सरपंच और उसकी पत्नी को लाखों के गाँजे के साथ किया गिरफ्तार..

 

चेकिंग के दौरान भगाने पर जंगल की आड़ लेकर पुलिस के साथ मुठभेड़..

पुलिस जानकारी के अनुसार थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत डूंगा गाँव सुद्दूवाला चौक पर बीती रात चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल से भागने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे  बदमाश ने पुलिस पर फायर किया गया..ऐसे में पुलिस कार्यवाही के बीच हुई फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है.इसके बाद घायल बदमाश को हिरासत में लेकर उपचार के लिए दून चिकित्सालय रैफर किया गया है.बदमाश डूंगा में हुई लूट के प्रयास वाली घटना में शामिल था.अभियुक्त शातिर का अपराधी है जो विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है. 

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का दून पुलिस ने 24 घण्टें में किया खुलासा..महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति को ठिकाने लगाने की साज़िश...ब्लाइंड मर्डर का अतिशीघ्र खुलासा कर दून पुलिस ने अपनी दक्षता साबित की: SSP देहरादून..

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त

मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें