
महिला एवं बाल अपराधों की जानकारी देते हुए साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायो के सम्बन्ध में किया जागरूक..
प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित महिला कर्मियों एवं स्कूली छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग.
परेड के उपरान्त एसएसपी देहरादून द्वारा महिला पुलिस कर्मियों एवं स्कूली छात्राओं को समझाया आत्मरक्षा का महत्व..
देहरादून: पुलिस जवानों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 04 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन देहरादून में परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “फिट इण्डिया, फिट उत्तराखण्ड” अभियान को सार्थक करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा परेड में उपस्थित जवानों को फिजिकल फिटनेस के लिये प्रेरित करते हुए उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की परेड कराने के निर्देश दिये गये.








आत्मरक्षा से जुड़े जूडो, वू-शू एवं सेल्फ डिफेंस के कोर्स से महिला वर्ग को प्रशिक्षण..
वही दूसरी तरफ़ परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों और स्कूली छात्राओं के लिये सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान जूडो, वू-शू एवं सेल्फ डिफेंस के कोर्स से प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा डैमो के माध्यम से उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों तथा स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुणों की जानकारी दी गई.. कार्यशाला के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को आत्मरक्षा की महत्वता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिग सभी महिलाओं के लिये बेहद आवश्यक है. उक्त प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढता है, साथ ही वे स्वंय को अपनी सुरक्षा के लिये अधिक सक्षम महसूस करती हैं. सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिग उन्हें मानसिक तथा शारिरिक रूप से और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होती है.
महिला सुरक्षा कानून एवं साइबर क्राइम के प्रति भी किया गया जागरूक
वही कार्यशाला के उपरान्त उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों तथा स्कूली छात्राओं को वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला/बाल अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई,साथ ही कानून में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये गये प्रावधानों व उनके अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही वर्तमान में बढते साइबर अपराधों के प्रति उन्हें जागरूक करते हुए साइबर अपराधियों द्वारा अपनाये जाने वाले तरीकों व उनसे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई.