हरिद्वार के रानीपुर सेक्टर 2 में एक पहले दिनदहाड़े 10 अगस्त 2023 को मनी ट्रांसफर एजेंसी के कर्मचारियों से सड़क पर 14 लाख 50 हजार रुपये लूट मामले का हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर 04 बदमाशों को मुजफ्फरनगर से धर दबोचा है.पुलिस ने लूटी गई रकम में से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की निशानदेही पर 13 लाख 50 हजार बरामद कर लिए है. जबकि शेष 1 लख रुपए बदमाशों ने खर्च कर डाले.वही पुलिस खुलासे में हैरान करने वाली यह जानकारी सामने आई कि जिस मनी ट्रांसफर एजेंसी के कर्मचारियों से सड़क पर रकम लूटी गई थी उन्हीं कर्मचारियों ने बदमाशों से मिलीभगत कर इस वारदात को अंजाम देने में उनकी मदद की.हरिद्वार पुलिस के अनुसार इस लूट के घटनाक्रम में एजेंसी कर्मचारी राहुल त्यागी की भूमिका संदिग्ध प्रकट होने लगी.ऐसे में पुलिस टीम ने जब राहुल को अलग-अलग एंगल से सख्ती के साथ पूछताछ करते हुए हर सवाल पर दिए गए जवाब को गहराई से परखा,तो वह क्रॉस एग्जामिनेशन में अपने ही बताए तथ्यों में उलझने लगा.इसके पश्चात आखिरकार अभियुक्त ने सारे घटनाक्रम में अपनी भूमिका व अन्य किरदारों से पर्दा उठाया.
पुलिस टीम ने नियमानुसार राहुत त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मोनू पाल, सोमितपाल व सागर को तलाशते हुए शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को महिपालपुर दिल्ली पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त एक होटल में जाते दिखाई दिये.ऐसे में सम्बन्धित होटल में जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त ही करीब 4.30 बजे चैक आउट कर कहीं और जा चुके हैं.इसके बाद पुलिस टीम ने पुनः प्रयास करते हुए आखिरकार अभियुक्तों को मुजफ्फरनगर से दबोचकर उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से कुल 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये. शेष रकम को अभियुक्त द्वारा खर्च किए जाने की जानकारी मिली है.
लूट का घटनाक्रम
बीते रोज (10 अगस्त2023) को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 2 के पास झपट्टा मारकर दिनदहाड़े गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के कर्मचारियों से 14.5 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आया थी. घटना के तत्काल बाद से ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने से अपनी कार्रवाई शुरू की.पुलिस संदिग्ध लुटेरों की तलाश में पहले दिल्ली के महिपालपुर पहुंची और उसके बाद मुजफ्फरनगर में आकर उन्हें गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्त..
1- राहुल त्यागी पुत्र शिव कुमार नि0 ग्राम थल मिनादपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 हाल डी-4 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार .
2- 2-मोनू पाल पुत्र बीर सिंह नि0 अमित विहार कालोनी कूकडा थाना नई मण्डी जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार.
3- सोमितपाल पुत्र बीर सिंह नि0 अलमासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर उ0प्र0.
4- सागर पुत्र सुखपाल नि0 बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर.
बरामदगी-
13 लाख 60 हजार रूपये नगद.