वाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता..दिल्ली नम्बर की कार से बरामद किये 30 लाख रुपये..

बरामद धनराशि को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किया सूचित..

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान..

 देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आनंदम स्वीट शॉप के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान दून पुलिस को दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से 30 लख रुपए बरामद हुए. पुलिस ने बरामद धनराशि को ज़ब्त करते हुए इनकम टैक्स को सूचना दी है..

 आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ भारी मात्रा में नगद धनराशि के  संदिग्ध परिवहन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है..इसी दौरान आज 28 फ़रवरी 2024 को कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नम्बर के एक वाहन संख्या: डीएल-08-सीवाई-3191  में 05 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01 अमर पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, 02: अश्विनी कोहली पुत्र एस0आर0कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर दिल्ली 03: अम्बरीश गोयल पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गोयल निवासी: 31 ओल्ड राजपुर देहरादून 04: पीयुष कोहली पुत्र धर्मवीर निवासी: बी-201 हरिनगर नई दिल्ली व 05: तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर नई दिल्लीं बताया गया.. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए..बरामद केस के सम्बन्ध में कार सवार लोग पूछताछ करने पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये..ऐसे के बरामद Cash को मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया..वही पुलिस इस मामलें में अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी डॉक्टरों की डिग्री मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड से मिलीभगत कर डिग्री को रजिस्ट्रेशन कराने का गोरखधंधा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें