दुःखत: पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आकर देहरादून में तैनात पुलिस जवान की दर्दनाक मौत.. 2 साल पहले ही हुए थे उत्तराखंड पुलिस में भर्ती..

SSP देहरादून ने गहरा दुःख प्रकट कर सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

देहरादून: देवप्रयाग के तीन धारा क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आने से देहरादून में तैनात पुलिस जवान की दर्दनाक मौत की दुःखत खबर सामने आई है.अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी मृतक तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे.और वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध (अटैच)चल रहे थे. मूल रूप से चमोली के रहने वाले दिवंगत तनुज सिंह रावत 2 साल पहले 2023 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे..सिपाही तनुज सिंह की आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए,एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा इस शोक की घड़ी में सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

यह भी पढ़ें 👉  मानव जीवन को ख़तरे में डाल क्लोरीन गैस रिसाव मामलें में प्लॉट स्वामी और केयरटेकर के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज….SSP दून ने स्वयं घटना का संज्ञान लेते हुए मुक़दमा पंजीकृत करने के दिये थे आदेश…

देहरादून पुलिस के अनुसार 08 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी तनुज सिंह रावत का तीन धारा क्षेत्र, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढवाल में हुई दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया. दिवंगत तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे.और वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध चल रहे थे.दिवंगत तनुज सिंह 07-04-2025 से अवकाश पर थे,और 08-04-25 को तीन धारा क्षेत्र में पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत श्री तनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, दुख की इस घडी में शोक सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के फ़र्जी हस्ताक्षर कर नकली नियुक्ति पत्र देने मामलें में मुकदमा दर्ज..

दिवंगत  तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, पो0 पलेठी, थाना नन्द प्रयाग, जनपद चमोली के रहने वाले थे.और  वर्ष 2023 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे.

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा: एसएसपी देहरादून के विशेष प्रयासों का असर..विगत वर्ष की तुलना इस साल में सड़क दुर्घटनाओं में 30% की कमी…2025 में रैश,ड्रिंक एंड ड्राइव में 04 गुना अधिक हुई कार्यवाही…जारी आंकड़े..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें