वीकेंड में ट्रैफिक के दबाव ने बढ़ाई मुश्किलें..यातायात व्यवस्था सुचारू करने स्वयं सड़क पर उतरे एसएसपी देहरादून…सत्संग,UPSC परीक्षा और ईद से पहले पर्यटकों के हुजूम से ट्रैफिक जाम..

देहरादून: रविवार शहर में ट्रैफिक का भारी दबाव बढ़ने से वाहनों के आवागमन में खासी मुश्किलें नज़र आई..हालांकि इसके कई कारण भी एक साथ सामने आये…नगर क्षेत्र अंतर्गत आयोजित सत्संग कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक संख्या में भीड़ जुटने से दो से ढाई घंटे के लिए भारी वाहनों को आशारोड़ी व नयागांव के पास रोका गया था.जबकि दूसरी तरफ यूपीएससी की परीक्षा के चलते भी बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की खासी भीड़ शहर में जुटी रही.वही रविवार सड़कों पर सबसे अधिक ट्रैफिक दबाव का कारण सोमवार ईद त्यौहार के अवकाश के चलते पर्यटकों के भारी आवागमन भी रहा..ऐसे में शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए स्वयं एसएसपी देहरादून अजय सिंह सड़क पर उतरे और यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे…

यह भी पढ़ें 👉  साल 2023 के अंतिम दिन उत्तराखंड STF ने किया अपना 55वां शिकार..हरिद्वार डॉक्टर की हत्या कर लूटपाट करने वाले कुख्यात इनामी को दिल्ली से किया गिरफ्तार..

दून पुलिस के अनुसार इन कारणों से इस वीकेंड में ट्रैफिक का दबाव अतिरिक्त रहा..

1-अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में काफी संख्या में बाहरी जनपदों से छात्रों के पहुंचने से..

2-लांग वीकेंड के कारण काफी संख्या में पर्यटक वाहनों के देहरादून आने व 03 ट्रक और कुछ अन्य वाहनों के गर्मी के कारण मोहंड के पास खराब होने के कारण मोहंड से आगे कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हुई,जिससे नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बढ़ गया यातायात का दबाव..

3-आज पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार बाईपास रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन में सत्संग का कार्यक्रम था, जिसमें अलग-अलग स्थानों से लगभग एक लाख से अधिक संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए थे, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत आशारोड़ी व नया गांव के पास भारी वाहनों को रोका गया था. इसके अतिरिक्त शहर के अलग-अलग स्थानों पर 53 परीक्षा केंद्रों का यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी,जिसमें काफी संख्या में परीक्षार्थी अलग-अलग जनपदों से परीक्षा में शामिल होने देहरादून पहुँचे थे.उक्त परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जो शाम 5:00 बजे तक चली,जिससे दो से ढाई घंटे तक लोगों को यातायात का दबाव बढ़ने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा..

यह भी पढ़ें 👉  10 लाख कीमत की नशीली दवाओं के साथ यूपी का ड्रग्स पैडलर STF के गिरफ्त में... हजारों की तादात में प्रतिबंधित दवाएं बरामद..

4-वही इसके अतिरिक्त सोमवार को ईद के अवकाश से लांग वीकेंड होने से भी पर्यटक काफी संख्या में देहरादून शहर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर पहुँचे.वही आशारोड़ी से आगे मोहंड के पास भी मुख्य हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर 03 ट्रक व कुछ अन्य वाहन गर्मी के कारण खराब होने से भी मोहंड से आगे भी ट्रैफिक जाम हुआ. जिससे यातायात का दबाव बढ़ गया.. इसी का असर रहा कि देहरादून नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव देखने को मिला.. 

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: मासूम बच्चें को परेशान कर स्कूल वैन चालक की अश्लील हरकतें..पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला..

 एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं यातायात के दबाव वाले स्थानों आशारोड़ी, डाट काली, व आईएसबीटी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों को यातायात के दबाव वाले अलग-अलग मार्गों पर नियुक्त करते हुए यातायात व्यवस्था का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए..साथ ही आशारोड़ी क्षेत्र में गर्मी के कारण खराब हुए ट्रक व अन्य वाहनों को वहां से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें