आगामी चारधाम यात्रा में 5 हज़ार अतिरिक्त पुलिस रहेंगी तैनात,पर्यटक पुलिस के रूप में पहली बार PRD जवान भी सेवा में.पुलिस तंत्र व्यवस्था ये रहेगा.

आगामी चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस विभाग की तैयारी जोर शोर से शुरु हो गई है.शासन स्तर पर हुई महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत पुलिस की हरेक इकाइयों को यात्रा शुरू होने से 2 सप्ताह पहले ही अलग-अलग ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा. वही पर्यटक पुलिस को बढ़ावा देने के चलते पहली बार लगभग 1 हजार प्रांतीय रक्षक दल (PRD)जवानों को अतिरिक्त पर्यटक पुलिस की भूमिका लिया जाएगा.इसके लिए शासन स्तर से  अनुमति मिलने के बाद राज्य के सभी 13 जिलों में पीआरडी जवानों को यात्रियों के साथ सादगी भरे मददगार व्यवहार को लेकर 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जाएंगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपद एसपी- एसएसपी को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. ताकि चार धाम यात्रा को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रेगुलर पुलिस को पीआरडी जवानों के रूप में अतिरिक्त मदद मिल सके..

यात्रा रजिस्ट्रेशन के हिसाब से ही पुलिस आवागन को नियंत्रण करेंगी: ADG

यह भी पढ़ें 👉  राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले के बाद SSP देहरादून के कड़े निर्देश पर राजपुर और रायपुर  प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों की नियमित रूप से गश्त शुरू..लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की जा रही हैं अपील….सतर्क रहे,गुलदार दिखने पर तत्काल डायल 112 में सूचना दें: SSP दून

पूर्व वर्षों के अनुभव को देखते हुए चार धाम यात्रा में किसी तरह की भी अव्यवस्था ना हो इसको लेकर यात्रा रजिस्ट्रेशन को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने का दावा किया जा रहा है.इसके लिए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है.पहले दिन ही हजारों की तादात में बद्रीनाथ और केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.वही दूसरी तरफ हर बार की तरह इस साल भी चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सबसे बड़ी चुनौती पुलिस की ही रहेगी.ऐसे में गढ़वाल के 7 जनपदों से सम्बंधित यात्रा मार्गो पर स्थाई पुलिस चौकियों के अलावा अस्थाई नई चौकियों को भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा NDRF, SDRF, जल पुलिस, फायर सर्विस, फ्लड पीएससी, ट्रैफिक पुलिस सहित तमाम पुलिस तंत्र की अलग-अलग इकाइयों को चारधाम यात्रा शुरू होने से 2 सप्ताह पहले ही तैनात कर दी जाएगी..

यात्रा सीज़न में 7 जनपदों में अतिरिक्त  पुलिस चौकी व्यवस्था

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी मार्ग पर एक बार फिर दुर्घटना,दो वाहनों को टक्कर मार   बीच सड़क पर पलटा डंफर..

हरिद्वार,देहरादून,उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, पौड़ी,चमोली और टिहरी जैसे 7 यात्रा जनपदों में जहां 46 स्थाई थाने और 68 पुलिस चौकियां है.वही इन सब जनपदों में यात्रा के दौरान वॉच एंड वार्ड की 26 पुलिस चौकियां और सीज़नल 45 चौकियों को अतिरिक्त पुलिस सहायता व्यवस्था के रूप खोला जाएगा.

यात्रा सीज़नल चौकी:

 उत्तरकाशी-12

टिहरी- 02 

चमोली-03

रुद्रप्रयाग- 05

पौड़ी-03

देहरादून-07

हरिद्वार-13

टोटल-45

चार धाम यात्रा में अतिरिक्त राहत-बचाव पुलिस दल की स्थिति इस प्रकार रहेंगी:-

 जल पुलिस-25

फ्लड PAC दल-01

फायर सर्विस पुलिस -07 Unit

SDRF-28 Sub team

NDRF-02 Team

गोताखोर-16

चार धाम यात्रा के दौरान तैनात होने वाले नागरिक पुलिस बलों की संख्या

 सिविल पुलिस से सर्किल ऑफीसर- 01

 इंस्पेक्टर-41

सब इंस्पेक्टर- 210

हेड कांस्टेबल-139

कांस्टेबल- 757

लेडी कांस्टेबल- 175

होमगार्ड- 487

पीआरडी जवान- 757

आर्म्ड पुलिस

 सब इंस्पेक्टर- 01

  हेड कांस्टेबल-05

कांस्टेबल- 20

QRT- 05

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती संख्या 

इंस्पेक्टर- 09

सब इंस्पेक्टर- 17

हेड कांस्टेबल-26

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: धामी सरकार का दीवाली से पहले पुलिसकर्मियों को तोहफा। पुलिसकर्मियों को मिलेगी 10हज़ार की धनराशि, ये है वजह..

कांस्टेबल-172

होमगार्ड- 273

पीआरडी जवान- 47

टूरिस्ट पुलिस

सब-इंस्पेक्टर- 06

हेड कांस्टेबल-34

कांस्टेबल- 101

लेडी कांस्टेबल- 18

पीआरडी जवान-16

यात्रा की स्थिति को देखते हुए फ़ोर्स बढ़ाई जाएंगी: ADG

चार धाम यात्रा में पुलिस तंत्र की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य में अपराधियों कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि पूर्व वर्षों के अनुभव को देखते हुए विस्तृत तैयारियों के साथ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस की कई अतिरिक्त तैयारियां हैं. इस बार टूरिस्ट पुलिस को बढ़ावा देने के चलते पीआरडी जवानों को भी विशेष सादगी   व्यवहार की ट्रेनिंग देकर यात्रियों को मद्दत देने में सेवाएं ली जाएंगी. वही यात्रा के दौरान सिविल व आर्म्ड पुलिस के अलावा राहत बचाव दलों के अतिरिक्त व्यवस्था की तैयारी हैं. इतना ही नहीं फोर्स कम पड़ने पर कुमाऊं के जनपदों से भी पुलिस की टुकड़ियां आवश्यकतानुसार यात्रा पड़ाव पर लगाई जाएगी.

बाइट-डॉ वी.मुरुगेशन, ADG,LO,उत्तराखंड..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें