उत्तराखंड STF और उधमसिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. करोड़ों की मादक पदार्थों के साथ 02 अन्तर्राज्यीय ड्रग्स माफ़िया गिरफ्तार.. 04 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर झारखंड से ट्रक कंटेनर में उत्तराखंड लाई जा रही थी 300 किलो डोडा और साढ़े 5 किलो अफीम की खेप..

रद्दी के बीच छुपा कर लाई जा रही थी नशे की बड़ी खेप…

देहरादून/उधमसिंह नगर: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है..चार राज्यों की पुलिस को चकमा देकर ट्रक का कंटेनर में झारखंड रांची से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में लाई जा रही 300 किलो डोडा और 5.5 किलो अफीम के साथ 02 अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.भारी मात्रा पकड़ी गई इस नशे की खेप की कीमत करोड़ों में आंकी गई है..STF ने जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्ठा थाना क्षेत्र में यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर में उधमसिंह नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में ये धरपकड़ की कार्यवाही की .. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के राजधानी रांची से कंटेनर के जरिए उधम सिंह नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई के लिए नशे की खेप ला रहे थे..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिंकजा: फर्जी लोन एप के जरिए देशभर में अवैध वसूली  कॉल सेंटर का पर्दाफाश.. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में Raid..

रद्दी के अंदर छुपा कर लाई जा रही थी नशे की खेप…

एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए नशा तस्कर आगामी चुनाव और होली के मध्यनजर भारी मुनाफ़े की उम्मीद से ट्रक के कंटेनर के अंदर रद्दी में छुपा कर मादक पदार्थ  सप्लाई के लिए ला रहे थे.. गिरफ्तार दोनों अंतर राज्य तस्कर इस खेत को रुद्रपुर गदरपुर बाजपुर जैसे क्षेत्रों में सप्लाई की तक में थे एसटीएफ की पूछताछ में दोनों ही पकड़े गए तस्कर ड्राइवर की आड़ में उत्तराखंड से सामान अप बिहार पश्चिम बंगाल झारखंड और उड़ीसा राज्य में ले जाते हैं और वापसी के समय इस सामान की आड़ में रद्दी के ढेर में नशे की खेप छुपा एक राज्य से दूसरे राज्य सप्लाई करते हैं..

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: SSP मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश में अवैध मदरसा संचालक गिरफ्तार..मदरसा संचालन की आड़ में नाबालिग बच्चों का शोषण.. आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका हैं..धर्म की आड़ में किसी भी अवैध गतिविधियों को बक्शा नहीं जाएगा: SSP- मंजूनाथ

गिरफ्तार नशा तस्करों से कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी प्राप्त हुई,कार्यवाही जारी: STF एसएसपी

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार पकड़े गए तस्करों से एसटीएफ को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी प्राप्त हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी..गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला कि इस बार वह रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गए थे. और वापसी के समय रांची से ड्रग्स भरकर उधमसिंह नगर ला रहे थे. ताकि होली और चुनाव के समय नशे की खेप से भारी मुनाफा कमा सकें..

यह भी पढ़ें 👉   टी-स्टेट फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी एडवोकेट इमरान सहित एक और रजिस्टार कर्मी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए.. पुलिस की विवेचना में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए..

बरामदगी का विवरण

05.5 किलो अफीम व 03 कुन्तल डोडा व आयशर कैंटर वाहन संख्या UP22AT 4822।

गिरफ्तार नशा अभियुक्त

1.बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम डलपुरा थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर. उम्र 32 वर्ष .

2.लवजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0. उम्र 21 वर्ष.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें