देहरादून साइबर पुलिस ने 07 महीने में मिसिंग हुए 165 मोबाइल किये बरामद.. अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक..

देहरादून: साइबर पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से 27 जुलाई 2023 तक पिछले 7 महीनों में  आमजन के मिसिंग हुए लगभग 165 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. रिकवर किए गए मोबाइलों का बाजारी कीमत 25 लाख 64 हजार रुपये से अधिक आंकी गई हैं.वही  बरामद किए मोबाइलों को देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा उन लोगों को वापस किये गए जिन्होंने मोबाइल होने की शिकायत साइबर पुलिस में दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी देहरादून ने ऋषिकेश श्यामपुर समीप सडक़ चौड़ीकरण का निरीक्षण कर यथाशीघ्र सभी निर्माण कार्य संपन्न करने के दिए निर्देश…चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाकर सड़कों से अतिक्रमण हटा यात्रा मार्ग सुगम बनाने के कड़े निर्देश..

देहरादून साइबर पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में खोए हुए मोबाइल बरामद करने वाले Good work के लिए एसएसपी ने पुलिस साइबर टीम को 15 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की हैं.

यह भी पढ़ें 👉  शादी के समारोह में बुजुर्ग महिला के साथ हुई ज्वैलरी लूट का दून पुलिस ने किया खुलासा… लूटे गये ज़ेवरात बरामद कर शातिर अपराधी को भेजा ज़ेल….बुजुर्गों/महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर दून पुलिस संवेदनशील…इस प्रकार के अपराध कारित करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा :SSP देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें