देहरादून: रेलवे लाइन के किनारे हुए ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश..मामूली बात पर 02 अनजान युवकों ने मृतक की कर दी गला रेतकर हत्या..दोंनो हत्यारें गिरफ्तार…

देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन किनारे गला रेतकर किये गए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर हत्या करने वाले मनोज कुमार और पंकज उर्फ पिंकी नाम के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है..पुलिस ख़ुलासे के अनुसार मात्र बीड़ी मांगने की मामूली बात पर पहले कहासुनी और फिर मारपीट के दौरान 02 अनजान व्यक्तियों मनोज और पंकज ने मृतक शंभू कुमार के गले मे तीन बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया..जांच में यह भी पता चला कि हत्या के पीछे ना कोई साजिश और ना कोई रंजिश थी.बल्कि अकस्मात हुई कहासुनी के दौरान गाली-गलौच और फिर रेलवे लाइन पर नशा कर चोरी-लूटपाट करने वाले पंकज और मनोज ने बेरहमी से पेंटर का काम करने वाले शम्भू कुमार शाह पुत्र मोतीचन्द शाह की स्लाईडिंग स्टेशनरी चाकू से उसके गले पर तीन वार कर उसकी हत्या कर दी..39 वर्षीय मृतक शम्भू कुमार शाह पुत्र मोतीचन्द शाह मूल रूप से ग्राम जंगल बकुलहा थाना पडावन जिला खुशीनगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला था..हाल के दिनों मृतक कुसुम विहार सिंगल मण्डी कोतवालीनगर देहरादून में पर रहता था.. पुलिस ख़ुलासे अनुसार इस हत्या को अंजाम देने वाले गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के खिलाफ चोरी जैसे कई अपराधिक मामलें पुलिस रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: नामी शिक्षण संस्थान में रैगिंग,बबाल तोडफ़ोड़...पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज..पुलिस कार्रवाई में लापरवाह संस्थान प्रबंधन भी फंसा..वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान जारी..

नशे की पूर्ति के लिए रेलवे लाइन किनारे अक्सर लूटपाट करते थे हत्यारें..

 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशे के आदी है,और अमुमन रेलवे पटरी पर जाते है,ताकि अपने नशे की पूर्ति के लिये वहाँ पर नशा करने आने जाने लोगों पर नज़र रखकर मौका देखकर उनके पैसे उड़ा ले जाते थे.इसी तरह 26 नवंबर 2023 की शाम वह दोनों काफ़ी नशा करके रेलवे ट्रेक के पास घूम रहे थे,तभी रेलवे इंजन के पास एक व्यक्ति अँधेरे में अकेले में बैठा दिखायी दिया.ऐसे दोनों ने उस पर नज़र रखकर उसके नशे में होने पर पैसे चुराने की योजना बनाकर चुपचाप पैदल पैदल उसके पास पहुँचे तो वह व्यक्ति वहाँ पर अकेले बैठकर नशा कर रहा था..ऐसे में उसके पास जाकर पहले बीडी माँगी तो उसने बीडी देने से इंनकार कर दिया औऱ गाली गलौज करने लगा.. इस पर हमने भी उसे गाली दी तो उसने पहले पंकज को एक थप्पड मारा और फिर एक थप्पड मनोज को मारा..बस फिर क्या था दोनों ने आवेश में आकर जमकर मारपीट की.और फिर इसी बीच पंकज ने उसे दोनों हाथों से पकड लिया औऱ मनोज ने अपने पास मौजूद स्लाईडिंग स्टेशनरी चाकू से उसके गले पर तीन वार किया.जिससे मृतक शंम्भू रेलवे ट्रेक के किनारे जमीन पर गिर गया.पुलिस पूछताछ में दोनों हत्यारों ने बताया कि मृतक का गला काटने से वह जमीन पर खून से लथपथ तड़प कर मर गया.इसके बाद मृतक के जेब से रुपये निकाल वहाँ से भाग गए.. पुलिस पूछताछ में दोनों हत्यारों ने यह भी बताया कि उनका मृतक शंभू को कोई जान से करने का इरादा नहीं था.लेकिन बीड़ी माँगने के बहाने जो कहासुनी में मारपीट का टकराव हुआ, इसी बीच आवेश में आकर उन्होंने चाकू से उसका गला काट दिया..अभियुक्तों ने बताया कि अमूमन वह दोनों अपने पास चाकू चोरी करने के दौरान पकड़ें जाने पर दूसरों को डराने के लिए रखते हैं.. 

यह भी पढ़ें 👉  भूमाफियाओं का आतंक..फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपी के प्रतिष्ठित व्यापारी की भूमि बेच करोडों की धोखाधड़ी..सीनियर आर्किटेक्ट सहित 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…फ़रार 02 ठगों की तलाश जारी..

गिरफ्तार अभियुक्त..

1-मनोज कुमार पुत्र स्व0 छत्रपाल निवासी 15 रेस्ट कैम्प मद्रासी काँलोनी कोतवालीनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष 

2-पंकज उर्फ पिंकी पुत्र महावीर राम निवासी हाल किरायेदार सरोजा 15 रेस्ट कैम्प देहरादून मूलपता- ग्राम तारालाई जिला दरभंगा बिहार उम्र -26 वर्ष 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि दौरा कल। 7अक्टूबर ऋषिकेश में है तय कार्यक्रम। केदारनाथ यात्रा को लेकर अटकलें तेज..

बरामदगी

1-मृतक शम्भू का पर्स,आधारकार्ड व अन्य सामान 

2-अभियुक्तगणों द्वारा घटना में पहने कपड़े..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें