शिकंजा: नशा तस्करी में संलिप्त वांटेड चल रहे 02 गैंगस्टर अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल…अवैध नशा माफियाओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा: SSP दून..

मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त और लम्बे समय से फरार चल रहे 02 शातिर नशा तस्करों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे..

मादक पदार्थों की तस्करी में लगातार संलिप्त रहने पर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया था अभियोग पंजीकृत.

देहरादून: उत्तराखंड “देवभूमि 2025 नशा मुक्ति अभियान” के तहत राजधानी देहरादून पुलिस की अवैध नशा माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई बदस्तूर जारी है.इसी क्रम में लंबे समय से नशा तस्करी संलिप्त 02 वांटेड गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला हैं.. थाना डोईवाला क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 02 नशा तस्कर- रणजीत सिह उर्फ मोंटी पुत्र सुखवीर सिंह और हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली डोईवाला में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना डोईवाला पुलिस के अनुसार मुकदमें में वांटेड चल रहे दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम की गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/ पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर डोईवाला क्षेत्र से अभियोग में वांटेड दोनो अभियुक्तों रणजीत सिह उर्फ मोंटी व हरप्रीत सिह को गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग की मिशाल: त्यौहारी सीजन में आमजन सुरक्षा के दृष्टिगत SSP देहरादून ने बाजारों में पैदल भ्रमण कर लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा..

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध सम्पूर्ण राज्य में युद्स्तर पर कार्रवाई अभियान बदस्तूर जारी हैं.इसी अभियान के तहत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्यमंत्री धामी के कड़े निर्देश पर अतिक्रमणमुक्त अभियान में जुटी जिलाधिकारी देहरादून….पुनः अतिक्रमण न हो इस खासा जोर: DM दून

 गिरफ्तार कर ज़ेल भेजे गए अभियुक्त

01- रणजीत सिह उर्फ मोंटी पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला, देहरादून, उम्र-24 वर्ष. 

02- हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर  सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून, उम्र- 21 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  Good News: होली के रंगो के साथ STF के सराहनीय कार्यो पर बरसाई ईनामों की खुशियां..SSP एसटीएफ ने इन कर्मियों को वितरित किये गये 04 लाख पांच हजार रूपये के ईनाम…

आपराधिक इतिहास..

01- मु0अ0स0- 172/24, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना डोईवाला, देहरादून

02- मु0अ0स0 –  254/19, धारा  8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना डोईवाला, देहरादून

03- मु0अ0सं0- 16/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना डोईवाला, देहरादून

04- मु0अ0स0 – 240/17, धारा  8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना डोईवाला, देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें