उत्तराखंड में बाहरी घुसबैठ अंकुश पर पुलिस वेरिफिकेशन युद्धस्तर पर,4 दिन में पाए गए 1326 संदिग्ध, ऑपरेशन मर्यादा में भी कार्यवाही जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बाहरी घुसपैठ सत्यापन का 10 दिवसीय अभियान प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर जारी है. इस अभियान के तहत प्रदेश में रहने वाले ‘बाहरियों’ की पहचान की जा रही है. पिछले 21 अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू किए गए इस सघन अभियान के अंतर्गत पिछले 4 दिनों में 26,489 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान कुल 1326 संदिग्ध व्यक्तियों में से 1305 के खिलाफ पुलिस एक्ट और धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई है.

हरिद्वार से आई थी मुख्यमंत्री को शिकायत:

यह भी पढ़ें 👉  घर की पार्किंग से चोरी हुई लग्जरी कार घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टें के अदंर किया खुलासा..20 लाख क़ीमत की गाड़ी बरामद कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दबोचा…

उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में भारी संख्या में बाहरी संदिग्ध लोगों की घुसपैठ की शिकायत पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास आई थी. शिकायत के मुताबिक राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई संदिग्ध लोग पहचान छुपाकर आकर बस गए हैं. इनमें ज्यादातर गैर-हिंदुओं ने अपना वहाँ व्यवसाय भी शुरू कर दिया है. वही चारधाम क्षेत्र में ऐसे लोगों को लेकर प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी. ऐसे में सीएम ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद से सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में ही 10 दिनों का सघन पुलिस वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून शहर के यातायात सुधार को लेकर सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने में बढ़ी पुलिस की मुश्किलें…व्यापारियों और सम्बंधित विभागों से एक बार फिर मांगा पुलिस ने सहयोग..हमारा प्रयास निरंतर जारी हैं: SSP दून...

ऑपरेशन मर्यादा के तहत भी तीर्थ व पर्यटक स्थलों पर कार्रवाई तेज

उत्तराखंड के तमाम तीर्थ व पर्यटक फलों के साथ-साथ हरिद्वार ऋषिकेश गंगा किनारे अराजकता फैला कर मादक पदार्थों का सेवन व गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक बार फिर 3 माह का ऑपरेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन मर्यादा: कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई लोग घूमने के लिए पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं. उसमें भी उत्तराखंड में भारी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. इसी बीच कई खबरें सामने आई कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाया जा रहा है. उस हुड़दंग को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चलाया है. पुलिस ने 21 अप्रैल को शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत पिछले चार दिनों में पूरे प्रदेश भर में 2,688 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 4 लाख 48 हजार 330 रुपए का जुर्माना भी वसूला है.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन के बाद 18 जून को होने वाली मुस्लिम समुदाय की महापंचायत रदद्..पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें