आज फिर दून पुलिस ने बजवाए ढोल..दुष्कर्म के भगोड़े आरोपी के घर पर संपत्ति कुर्क की उद्घोषणा कर ढोल-नगाड़ो के साथ पहुँची प्रेमनगर पुलिस….अपराधियों का ढोल भी बजेगा और पोल भी खोलेगी दून पुलिस: SSP देहरादून….वीडियो में देखिए कुर्की की उद्घोषणा

 

देहरादून: संगीन अपराध कारित फरार होने वाले अपराधियों के खिलाफ दून पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है.. इसी क्रम में एक दुष्कर्म कर फरार चल रहे वांटेड आरोपी मनदीप पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए उसके घर की कुर्की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं.. इस कार्रवाई से पहले बाक़ायदा प्रेमनगर थानाध्यक्ष पी. डी. भट्ट की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपी मनदीप पुत्र शिवराम मौर्य के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंचे..

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: पति और प्रेमिका ने मिलकर, पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने किया गिरफ्तार..

थाना प्रेमनगर एसओ पीतांबर दत्त भट्ट के अनुसार पंजीकृत अपराध संख्या 176/2023 में धारा 376,504,506 आईपीसी के तहत अभियुक्त मनदीप मौर्य पुत्र शिवराम मौर्य निवासी 124 सुमन नगर धर्मपुर थाना नेहरू कॉलोनी (देहरादून) लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर फरार चल रहा है.ऐसे उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व संपत्ति की कुर्की के लिए आज न्यायालय से  आदेश प्राप्त कर अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की की उद्धोषणा का आदेश अंतर्गत 82 सीआरपीसी लेकर अभियुक्त के घर  नोटिस चस्पा किया गया..इसके साथ ही फ़रार अभियुक्त के घर व आस पास  ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई ..

यह भी पढ़ें 👉  वसंत विहार डकैती-लूट प्रकरण में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..लूट की योजना विफल होने की सूरत में बदमाशों के बैकअप प्लॉन में शामिल था गिरफ्तार अभियुक्त..

 दुष्कर्म आरोपी फ़रार अभियुक्त 

मनदीप पुत्र शिवराम मौर्य निवासी 124 सुमन नगर धर्मपुर नेहरू कॉलोनी  देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें