शिकंजा:महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ UAPA Act के तहत उधमसिंह नगर पुलिस ने कसा सख़्त शिकंजा..विदेश में बैठकर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा,होगी सख्त से सख्त कार्यवाही: SSP,UDN

UAPA Act के अंतर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर भेजा गया जेल..

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन काशीपुर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त पर दर्ज किया गया 16/18/20/21 यू0ए0पी0ए0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत. 

विदेश में बैठकर प्रतिबंधित संगठनों द्वारा अपराध करने वाले अपराधियों पर उत्तराखंड पुलिस का सख्त एक्शन..

विदेश में बैठकर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं  बख्शा जायेगा,होगी सख्त से सख्त कार्यवाही: SSP,UDN

हत्याकांड के अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल…

महल सिंह हत्याकांड के शेष सभी अभियुक्तों के साथ साथ विदेश में बैठे अभियुक्तों पर भी होगी यू0ए0पी0ए0 एक्ट के अंतर्गत होगी सख़्त कार्यवाही: SSP,UDN

उधमसिंह नगर: महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ UAPA Act के तहत कड़ा शिकंजा कसते हुए उधमसिंह नगर पुलिस ने वांटेड अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत और गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. एसएसपी उधमसिंह नगर-मंजूनाथ टीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि विदेश में बैठकर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा.ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त  कार्यवाही होगी..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड साइबर पुलिस (STF) ने पॉलिसी के नाम पर 37 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को बागपत और नोयडा से किया गिरफ्तार…

बीते 13 अक्टूबर 2022 को कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने निवासी महल सिंह की दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आए अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके गोली मारकर हत्या कर दी थी..मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी द्वारा एसआईटी गठित की गई.. एसआईटी टीम ने हत्या के साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामलें का खुलासा किया गया. हत्याकांड की साजिश में शामिल दो अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत और गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा उक्त घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें 👉  वसंत विहार डकैती-लूट प्रकरण में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..लूट की योजना विफल होने की सूरत में बदमाशों के बैकअप प्लॉन में शामिल था गिरफ्तार अभियुक्त..

एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा वांछित अभियुक्तो की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 609/2023 धारा 16/18/20/21 यू0ए0पी0ए0 एक्ट में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण 1- प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत 2- गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्रगण हरजाब सिंह निवासीगण ग्राम गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को दिनांक 01 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया है. वांटेड अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट: DGP उत्तराखंड पहुँचे केदारनाथ, राज्य में भारी बारिश की चेतावनी. पुलिस बल को किया ब्रीफ, अधिक सतर्क रहने के दिये निर्देश..

गिरफ्तार अभियुक्त

1- प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत पुत्र हरजाब सिंह निवासी गुलजारपुर काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर ..

2- गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र हरजाब सिंह निवासी गुलजारपुर काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर..

आपराधिक इतिहास प्रभाजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत:-

1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम

2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट

3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट

 4- एफआईआर नं0 207/2024 धारा 384/504/506/120बी भादवि

आपराधिक इतिहास ग्रजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा:-

1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम

2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट

3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें