Exclusive: PRD के जवान ने बिना मास्क शादी में जा रहे लोगो को सिखाया सबक. मैरिज हॉल से पहले दौड़ाया मेडिकल शॉप .बालावाला क्षेत्र का मामला । देखिए वीडियो..

देहरादून.

उत्तराखंड में भले ही कोरोना के आंकड़े कम हो , पर ऐसा नही की कोरोना खत्म हो गया .लोगो के दिल से कोरोना का ख़ौफ खत्म होता जा रहा है और लोग सड़को पर बिना मास्क घूमने लगे है । कोई सोशल डिस्टेंडिंग नही,कोई नियम नही । देर शाम बालावाला क्षेत्र का है जहां पर पीआरडी के जवान न ने ऐसे ही कुछ लोगों को सबक सिखाया मेडिकल स्टोर लेजाकर सबको मास्क पहने के बाद ,तब जाकर शादी समारोह में जाने दिया । ऐसे में जनता को जागरूक होने की भी जरूरत है । कि वो अपनी ज़िंदगी के साथ साथ दुसरो की ज़िंदगी भी खतरे में न डालें. क्योंकि कोरोना कम जरूर हुआ है पर खत्म नही हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस मुख्यालय ने जारी किए 4 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें