ड्रिंक एंड ड्राइव से लेकर रैश ड्राइविंग के खिलाफ रायपुर पुलिस का कड़ा शिकंजा.तीन गिरफ्तार,08 वाहन सीज,22 के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई..

देहरादून: ड्रिंक एंड ड्राइव से लेकर रैश ड्राइविंग और मोडिफाइड-साइलेंसर के विरुद्ध रायपुर पुलिस का लगातार अभियान जारी हैं..इसी क्रम में बुद्धवार ड्रंकन ड्राइव में 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया.जबकि रैश ड्राइविंग में 05 सहित 08 वाहनों को सीज किया गया.वही ओर एमबी एक्ट का उल्लंघन करने वाले 22 वाहनों के चालान काट 11500/- रुपए जुर्माना वसूला गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की चर्चा हर तरफ, लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं, एसएसपी बोले कहीं आयोजन के नाम पर ठगी तो नहीं..

शराब पीकर बस-ट्रक चलाने वाले तीन चालक गिरफ्तार,लाइसेंस निरस्त की रिपोर्ट तैयार..

मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर शराब पीकर वाहनों को चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी रायपुर पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है.इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा 09 मई 2023 को दिन व रात्रि  मे अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की.इस दौरान वाहन चेकिंग में 01 बस,01 डम्फर और 01 कार चालक शराब को नशे मे पाया गया.ऐसे में तीनो वाहन चालकों को गिरफ्तार के उनके वाहन सीज़ किये गए.इतना ही नहीं ड्रंकन ड्राइव वाले तीनो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस  निलंबन की रेपोर्ट RTO को भेजी गई हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  व्हाट्सएप से देह व्यापार चलाने वाले पति-पत्नि सहित तीन गिरफ्तार,दो युवतियों को रेस्क्यू..

  धारा 185 mv एक्ट मे गिरफ्तार चालक व सीज़ वाहन

1 UK 07PA- 4849 बस  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी चालक प्रवीण राणा पुत्र उदय सिंह राणा निवासी नालापानी.

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा: 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड DGP की हाई लेवल मीटिंग..खिलाड़ियों के साथ साये की तरह रहेगी उत्तराखंड पुलिस..10 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी में तैनात…CCTV की निगरानी में रहेंगे खिलाड़ी..कन्ट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग…

2-UK07CA -2921 डंपर चालक हुकुम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी हिलांस वाली रायपुर देहरादून.

3-सफारी कार UK07AW- 2699 अंकुर बडोला पुत्र अमृतानंद बडोला  निवासी 57 हाथीबड़कला थाना डालनवाला.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें