“स्पेशल 26” के तर्ज पर फिल्मी अंदाज में CBI अफसर बनकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश.. लाखों की नकदी- हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार..एक फ़रार..मास्टरमाइंड का मामा उत्तर प्रदेश का पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक..

देहरादून:बॉलीवुड की फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर फर्जी सीबीआई टीम बनाकर फिल्मी अंदाज में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक परिवार को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दून पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.जबकि एक अभियुक्त फ़रार चल रहा हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं.पुलिस ख़ुलासे के अनुसार गिरफ्तार गैंग के कब्जे से लाखों की नगदी,नकली हथियार,लग्ज़री गाड़ी नकली दस्तावेज व वॉकी टॉकी जैसे कई उपकरण बरामद हुए हैं.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गिरोह के मास्टरमाइंड का मामा उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री और मौजूदा समय में क्षेत्रीय पार्टी का विधायक है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक हरियाणा निवासी युवक होमगार्ड रह चुका है. जबकि दो अभियुक्त सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं..

बाइट-दलीप सिंह कुँवर, DIG/SSP देहरादून.

गिरफ्तार अभियुक्त:

1- आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौहल्ला बंजारन नियर एम0आर0पैलेस नकुड ब्लाक सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष .

2- सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा उम्र 30 वर्ष.

3- सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी मौहल्ला महादेव मन्दिर नकुड सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष.

वांटेड अभियुक्त: अभिषेक पुत्र महेश चन्द्र निवासी: कस्बा नकुड, सहारपुर उ0प्र0 उम्र 37 वर्ष .

लूटपाट के बाद भी बदमाश शिकायतकर्ताओं को गाड़ी में लेकर शहर भर घूमते रहे..

 पुलिस के अनुसार मामला 29 अगस्त 2023 का हैं. शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र ईश्वर चन्द निवासी ग्राम व पो0-नागल,तह0 देवबन्द सहारनपु (उ0प्र0) हाल निवासी निकट हेरीटेज पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया. शिकायतकर्ता अमित कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को प्रात:  06ः15 बजे के लगभग तीन व्यक्ति खुद को CBI टीम बताकर उनके फ्लैट में आये.उस समय फ्लैट में वादी सहित उनका एक कर्मचारी मुकुल त्यागी व उसकी एक महिला मित्र मौजूद थी. एकाएक फ्लैट में दाखिल हुए तीनों व्यक्तियों ने मास्क पहना हुआ था. 02 व्यक्तियों के पास पिस्टल व 02 वाकी-टाकी थे.इसके बाद पिस्टल दिखाकर झूठी वीडियो बनायी और कमरे में रखी लाखों की नकदी,02 लैपटाप, 06 मोबाइल फोन व अन्य सामान ले लिया. इसके पश्चात फिल्मी अंदाज में लूटपाट करने पहुंचे सीबीआई की फर्जी टीम ने महिला को छोड दिया और जबकि शिकायतकर्ता और मुकुल त्यागी को कार XUV 300 में बैठाकर प्रूडैन्ट ट्रैडिंग एकेडमी 17 न्यू सर्वे रोड रोजगार तिराहा लेकर आये.यहाँ एकेडमी में तलाशी लेकर शिकायतकर्ता अमित कुमार (वादी) व मुकुल त्यागी को तीनों बदमाश उनकी ही गाडी में बैठाकर न सिर्फ देहरादून में घूमाते रहे,बल्कि पैसे की मांग करने लगे.इतना ही नहीं लुटेरों ने वादी को अपने परिजनों से फोन से बात कर रूपये मांगने को कहा.इसके बाद तीनों फर्जी सीबीआई अधिकारी बताने वाले बदमाशों ने मौका देखकर पहले शिकायतकर्ता अमित (वादी) को मौहेब्बेवाला के पास गाडी से उतारा और फिर मुकुल त्यागी को लेकर डांट काली मन्दिर पहुंचे जहां पर मुकुल और कार को छोडकर तीनों बदमाश मौके से भाग गये.

यह भी पढ़ें 👉  डिफेंस की शराब समझकर पीने वाले हो जाये सावधान... डिफेंस सप्लाई का स्टीकर लगाकर नक़ली शराब बेचने वाले गिरोह का  पर्दाफाश..दून पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी जवान सहित 03 को किया गिरफ्तार..CSD डिपो का पूर्व हेड समेत 02 फ़रार..तलाश जारी..

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिला पुलिस को अहम सुराग..

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनाकर लूटपाट के इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर  रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में गठित टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी और लूट के माल की बरामदगी के लिए जनपद सहारनपुर उ0प्र0, करनाल हरियाणा व विभिन्न जनपदों व राज्यों में दबिश दी..वही सब-इंस्पेक्टर नवीन जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वादी अमित कुमार व मुकुल त्यागी के साथ-साथ उनके जानने वालों से पूछताछ कर सम्भावित संदिग्धों को चिन्हित करने की कार्यवाही की गयी.वही दूसरी तरफ एसओजी टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर सर्विलांस के माध्यम से उनकी जानकारी प्राप्त कर एक टीम हरियाणा रवाना हुई .इधर घटनास्थल के आसपास पुलिस की अन्य टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चेक किया.तभी एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध वाहन सफेद रंग की दिखाई दी. गहनता से अवलोकन पर पाया कि यही संदिग्ध वाहन XUV 300 UK07FK9398 का नम्बर की गाड़ी घटना स्थल के फ्लैट में 04 व्यक्तियों के आने व जाने की फुटैज प्राप्त हुई. वाहन का रजिस्ट्रेशन आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम बंजारन नुकुड सहारनपुर उ0प्र0 के नाम पंजीकृत होना पाया गया.बस इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आशीष कुमार के सहारनपुर वाले पते पर दबिश दी गयी,लेकिन आशीष अपने घर से फ़रार मिला.ऐसे में थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना में शामिल बदमाश- आशीष,सोनू व सुमित कुमार को घटना में प्रयुक्त वाहन XUV300 न0 UK07FK9398 के नकुड-गंगोह रोड जैनपुर गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी.

यह भी पढ़ें 👉   ATM में होने वाली धोखाधड़ी की रोकथाम को लेकर रायपुर पुलिस का जन जागरूकता अभियान, 37 एटीएम में लगाए गये सावधान/जागरूक फ्लेक्सी..

लूटपाट वाले लोगों के पास काम  करता था मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों बदमाशों से पूछताछ में बताया कि  चौथा अभियुक्त अभिषेक सैनी है, जो कि (शिकायतकर्ता) वादी अमित कश्यप के पास देहरादून में ट्रेडिंग का काम सीखता था. अभिषेक सैनी ने हमें बताया कि अमित कश्यप शेयर ट्रेडिंग का काम करता है और लोगों से रूपये लेकर मार्केट में निवेश करता हैं.वही अमित कश्यप के पास कई वॉलेट हैं जिनमें करोड़ों रुपए हो सकते है. गिरफ्तार बदमाशों ने यह भी बताया कि एक वॉलेट जो उनकी जानकारी में आया उसमें करीब 95 लाख रूपये होने की जानकारी भी मिली थी.अमित कश्यप ने आशीष से 06 लाख रूपये ट्रेडिंग के लिये थे जो उसने वापस नही किये थे.इसके अलावा बीते अगस्त महीने में अमित कश्यप ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया था,जिसमें उसने अपने ट्रेडिंग से सम्बन्धित डायमण्ड प्लाट को प्रमोशन करने के लिए काफी खर्चा किया था . इस सेमिनार में कई लोगो को कार, मोटरसाइकिल एलईडी, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच गिफ्ट दिये थे. पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इतना सब जानकारी होने के बाद उन लोगों विश्वास हो गया था कि अमित कश्यप के पास ठीक-ठाक पैसे है.इसी जानकारी के आधार पर चारों ने मिलकर फर्जी सीबीआई टीम बनाकर ऐसी लूटपाट योजना बनायी कि हम अमित कश्यप से उसका लैपटाप मोबाइल फोन लेंगे और फिर लैपटाप मोबाइल फोन में उसके वालेट से रूपयों को अपने वालेट में ट्रांसफर कर देगें. ऐसे में भारी मात्रा में क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन ट्रेडिंग जैसे रूपयों का लेखा जोखा अमित पुलिस को नही बता पायेगा. इसके बाद फर्जी सीबीआई टीम बनाकर नकली पिस्तौल वॉकी-टॉकी और अन्य दस्तावेज लेकर लोटपोट की योजना को अंजाम दिया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश के चलते शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालत,कई घर डूबे,नदी किनारे अव्यवस्थित प्लॉटिंग की वजह से मकान असुरक्षित..DM ने अधिकांश इलाकों में पहुँच कर आंखों देखा जाना हाल.. उचित कार्रवाई का दिया भरोसा.

बरामदगी का विवरण

1- नगदी दो लाख रूपये (200000/-) रूपये

2- दो अदद नकली पिस्टल (घटना में प्रयुक्त)

3- दो वॉकी टॉकी (घटना में प्रयुक्त)

4- एक काले कलर का कपड़े का नकाब (घटना में प्रयुक्त)

5- Apple I-phone-02, Reshmi mobile-01, Samsung mobile-03

6- सैमसंग आई पैड 01, एचपी लैपटाप 02

7- एक आधार कार्ड मुकुल त्यागी 

8- फॉरेक्स एकेडमी के ट्रेडिंग के डायरियां, दस्तावेज आदि

9- घटना में प्रयुक्त वाहन XUV300 वाहन संख्या :- UK07FK9398 सफेद रंग (घटना में प्रयुक्त)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें