
देहरादून: राजपुर स्थित एक बार-रेस्टोरेंट के बाहर बीती रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हुए तनावपूर्ण विवाद में पर गोली चलाने की घटना सामने आई हैं..गोलीबारी की इस घटना में एक स्थानीय युवक को गले से ऊपर वाले हिस्से में गोली लगी हैं.बुरी तरह जख्मी हुए घायल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है.पुलिस जानकारी के मुताबिक अनारवाला निवासी एक युवक अपने अन्य साथियों के साथ बीती रात एक बार-रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुँचे थे.जहां दूसरे पक्ष के युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई.इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने अनारवाला निवासी संभव गुरुंग पर रेस्टोरेंट के बाहर गोली चला दी. समय रहते तत्काल ही एम्बुलेंस की मद्दत से घायल संभव गुरूंग को उपचार के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया..इस घटना के बाद गोलीबारी करने वाले दूसरे पक्ष का युवक अपनी महिला मित्र और एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गया.उधर गोली लगने वाले पक्ष की ओर से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो गई है,जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है..बताया जा रहा हैं गोली चलाने वाला युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला हैं औऱ देहरादून में पढ़ाई करता हैं.
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार 08 अगस्त 2025 की देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को मसूरी डाइवर्जन से आगे एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे.मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था,जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया. घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुग निवासी अनार वाला देहरादून के रूप में हुई. मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गई.. घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्ट्रोरेंट में गया था,जहाँ रेस्ट्रोरेंट में किसी बात को लेकर 02 युवकों व 01 युवती से उनका विवाद हो गया था.इस विवाद के चलते दोनों पक्षों की देर रात्रि रेस्ट्रोरेंट के बाहर भी आपस मे बहस हो गयी.और घायल युवक के 10-12 साथियों के मौके पर इक्कट्ठा होने पर दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा डराने के नियत से हवा में फायर किया गया,जिसमे एक गोली संभव गुरुंग को लग गई..
वही घटना के संबंध में संभव गुरुंग के परिजनों द्वारा थाना राजपुर पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 109 Bns का अभियोग पंजीकृत किया गया है..पुलिस द्वारा घटना में गोली चलाने वाले अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमों को संभावित स्थानों को रवाना किया गया है..