सख़्त निगरानी:UKSSSC भर्ती परीक्षा केंद्रों पर पुलिस छावनी से मुस्तैदी ..SSP दून ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा..

पारदर्शी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध: SSP दून

देहरादून में कुल 121 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं..

परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग के उपरांत अंदर जाने की दी गयी अनुमति

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी रही जा रही सतर्क दृष्टि

परीक्षा केंद्रों के आस- पास पुलिस द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर अवांछित तत्वों पर रखी जा रही पैनी निगाह

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अन्य अधिकारियों द्वारा भी लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा

देहरादून: रविवार 21 सितंबर 2025 को जनपद देहरादून के 121 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक स्तरीय पदों पर UKSSSC द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है..उक्त परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गये निर्देशों पर सभी परीक्षा केंद्रों में समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है. पुलिस द्वारा परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों की प्रॉपर चेकिंग/ फिक्सिंग के उपरांत ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्योहारी सीजन के मध्यनजर ट्रेफ़िक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा... देहरादून शहर के कई स्थानों का निरीक्षण कर परखीं यातायात व्यवस्थाएं..आमजन की तरह 02 प्राइवेट वाहन से अधिकारियों के साथ किया शहर का भ्रमण..

बाईट:अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया..निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आस पास पुलिस को नियमित रूप से भ्रमणशील रखकर अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए..

यह भी पढ़ें 👉  काम की ख़बर:देहरादून में Land Fraud मामलों की बाढ़,अब शिकायत और उनकी सुनवाई के लिए टोल फ्री नंबर के साथ विशेष कंट्रोल रूम होगा.

इसके अतिरिक्त परीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ऋषिकेश तथा विकास नगर द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही सुरक्षा के संबंध में उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए गए..आज आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा में 40000 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रूप में दीपम सेठ ने पदभार ग्रहण किया…बेहतर क़ानून व्यवस्था,साइबर,मादक तस्करी रोक व महिला और बच्चों की सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं बताई..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें