हादसा: पलक झपकते ही ख़ाक हुआ आशियाना, घर का सारा सामान स्वाहा. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू..video

उत्तरकाशी

देर रात् उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में कृष्णा गांव के एक मकान में आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया ,घर मे रह रहे लोगो ने किसी तरह भागकर जान बचाई ,आग की लपटें इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया,गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नही हुई,.देर रात घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ओर sdrf ने आग पर काबू पाया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: फ़र्ज़ी रजिस्ट्री घोटालें के मास्टरमाइंड के०पी० सिंह पर एक और अपराध में कसेगी SIT शिकंजा.. देहरादून SSP ने प्रभावी कार्यवाही के लिए SIT को सौपीं जांच..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें