उत्तराखंड पुलिस विभाग में 15 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस विभाग से विगत माह में पदोन्नति हुए 15  इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए है. जानकारी जनवरी से मार्च माह के बीच सिविल पुलिस के सीनियर सब -इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के प्रमोशन किए गए थे. उसी क्रम में इन 15  इंस्पेक्टरों के तबादले अलग-अलग जनपद में किए गए हैं..

पदोन्नति हुए इन 15 इंस्पेक्टरों (नागरिक पुलिस) की ट्रांसफर सूची..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में 11 दरोगाओं को इंस्पेक्टर प्रमोशन का तोहफ़ा, मुख्यालय के आदेश में नई नियुक्ति भी..

1- इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत, नरेंद्र नगर पीटीसी से नवीन तैनाती नरेंद्र नगर पीटीसी.

2- इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती चंपावत.

3- इंस्पेक्टर पूरन राम, उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती नैनीताल.

4- इंस्पेक्टर हेमचंद्र पंत, उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती बागेश्वर.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र. *दृष्टि पत्र के ये है महत्वपूर्ण बिंदु..*

5- इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती अल्मोड़ा.

6- इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, देहरादून से नवीन तैनाती देहरादून.

7- इंस्पेक्टर शिव मोहन शाह, देहरादून से नवीन तैनाती देहरादून.

8- इंस्पेक्टर राम सिंह गुसाईं, विधानसभा सुरक्षा से नवीन तैनाती विधानसभा सुरक्षा.

9- इंस्पेक्टर लता जोशी नैनीताल से नवीन तैनाती अल्मोड़ा.

10- इंस्पेक्टर हरीश प्रसाद, नैनीताल से नवीन तैनाती नैनीताल.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: उत्तराखंड में 10फरवरी को जबरदस्त सियासी घमासान. देवभूमि में मौजूद होंगे ये दिग्गज, इन विधानसभा में तय है कार्यक्रम..

11- इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत, चमोली से नवीन तैनाती चमोली.

12- इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, टिहरी गढ़वाल से नवीन तैनाती पौड़ी

 गढ़वाल .

13- ऋषीराम रतूड़ी, पौड़ी गढ़वाल से नवीन तैनाती  रुद्रप्रयाग.

14- इंस्पेक्टर गिरिबर सिंह रावत, पुलिस मुख्यालय से नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय.

15- इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ,पौड़ी गढ़वाल से नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें