
देहरादून जनपद के 05 पुलिस चौकी प्रभारी को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है…देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उप निरीक्षक बलदेव सिंह पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर, बनाया गया हैं. जबकि उप निरीक्षक आशीष रावत चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथी बड़कला कोतवाली डालनवाला नियुक्त किया गया.उपनिरीक्षक विकसित पंवार को फवारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट की नई जिम्मेदारी दी गई हैं. वही उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला का चार्ज दिया गया.