बिग न्यूज़: सुधार को लाया जा रहा खराब हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश..वायु सेना के MI-17 से हैंग कर गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था खराब हेली..डिसबैलेंस होने से रामबाड़ा के समीप हादसा…

खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया.

कोई जान-माल का नुकसान नहीं..

24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान आई थी तकनीकी खराबी..

 रुद्रप्रयाग: 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज सुबह क्रैश हो गया. हेली को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा.खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया. इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा: इंदिरा सिक्योरिटी के नाम पर करोडों रुपये के राष्ट्रीय घोटालें से जुड़े 02 और बड़ी गिरफ्तारियां दिल्ली से..फर्जी GST फर्म एवं Fake इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड का भी घोटाला.फर्जी कंपनी के खाते में संदिग्ध 6.33 करोड़ का ट्रांजैक्शन..

 जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में  तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी. पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार. हादसे में चार दोस्तों की मौत, एक घायल..

      पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था. थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा,जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा. हेली में कोई यात्री या समान नहीं था.सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची..टीम स्थिति का मुआयना कर रही है.उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए..

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा ट्रक , फिर टकरा गया ऑल्टो कार से .पूरा मामला CCTV में कैद ...वीडियो...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें