ब्लाइंड मर्डर खुलासा:कूड़े के ढेर में मिली तीन लाशों का दून पुलिस ने किया खुलासा..अवैध संबंधों के चलते ट्रिपल हत्याकांड को अंजाम.. गिरफ्तार हत्यारोपी हसीन ने पहले प्रेमिका रेशमा और फिर नाबालिग लड़की सहित 08 माह की बच्ची को मौत के घाट उतारा…

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोंवाला कूड़े के देर में मिली 03 लाशों खुलासा करते हुए दून पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड का पर्दाफाश किया है.. पुलिस ख़ुलासे के अनुसार अवैध संबंधों के चलते गिरफ्तार हत्यारोपी हसीन ने पहले अपनी प्रेमिका रेशमा और फिर उसकी 15 साल की नाबालिक बेटी सहित 8 माह की बच्ची को गला घोट कर मौत के घाट उतारा.. पुलिस के अनुसार हत्या का आरोपी हसीन शादीशुदा है,और उसका तलाकशुदा रेशमा से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.रेशमा काफी दिनों से हसीन के साथ घर बसाने का लगातार दबाव बना रही थी.इसी बीच 23 जून 2024 को रेशमा बिजनौर से बस में बैठकर अपने बच्चों के साथ देहरादून ISBT पहुँची. यहाँ से हसीन अपनी मोटरसाइकिल बैठाकर उनको अपने साथ बडोवाला टिम्बर ली फर्नीचर गद्दा फैक्ट्री पहुँचा,जहां हसीन काम करता था.इसके बाद हसीन ने रात के वक्त यही अपने कमरे में सोते समय पहले रेशमा की गला घोटकर हत्या की.और फिर उसके बाद 15 साल की नाबालिक लड़की आयत और 08 माह के बच्ची आयशा का भी गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया.. घटना कारित करने के बाद हत्यारोपी हसीन ने बारी-बारी से फैक्ट्री के समीप कूड़े की खाई में तीनों लाशों को फेंककर मृतकों के सामान को आसपास अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: आदेशों की नाफरमानी और नशा तस्करी में लगाम न लगाने के आरोप में गढ़वाल आईजी ने थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को किया सस्पेंड.. सभी थानाध्यक्षों को भी मिली चेतावनी..पूरे प्रकरण में जांच के आदेश भी..
बाईट-अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून.

पुलिस की जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ की हसीन अपनी प्रेमिका रेशमा के खर्चों से परेशान था और उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था. इसी कारण उसने परेशान होकर रेशमा सहित तीन लोगों की हत्या कर दी..

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने की प्रार्थमिकता को लेकर दून पुलिस और प्रशासन की शीर्ष तैयारियां..ड्यूटी के दौरान सतर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के सख़्त निर्देश.

पुलिस ने बरामद किए मृतकों के कपड़े,मोबाइल व मासूम बच्चे की निप्पल वाली दूध की बोतल..

  पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय ट्रिपल हत्या का आरोपी हसीन पुत्र नसीम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर, ग्राम फरीदपुर थाना नहटौर का रहने वाला है.अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल,पर्पल कलर का बेग, मृतकों कपड़े,08 माह बच्ची की निप्पल वाली दूध की बोतल के साथ ही मृतका रेशमा का मोबाइल व घर की चाबी सहित आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले LLB छात्र ने फाँसी लगा की खुदकुशी.. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी..

बस की टिकट से पुलिस को मिली लीड..

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार 24 घंटे जांच पड़ताल की गई. देहरादून से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुणसूद की के बारे में पता किया गया इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसी बीच घटनास्थल के आसपास बरामद सामान में एक बस का टिकट बिजनौर से देहरादून वाला मिला.ये टिकट मृतक महिला और उसकी बेटी का था,बस इसी लीड के आधार पर एक ब्लाइंड मर्डर केस को समय रहते वर्कआउट किया गया..

हत्यारोपी गिरफ्तार अभियुक्त

हसीन पुत्र नसीम, निवासी फरीदपुर थाना व पोस्ट नेटहोर,जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें