फर्जी डॉक्टर की डिग्री देने वाले यूपी के हिस्ट्रीशीटर इमलाख की संपत्ति कुर्क करेगी उत्तराखंड पुलिस,गैंगस्टर सहित 1 लाख इनाम की तैयारी..

जाली BAMS की डिग्री तैयार कर फ़र्जी डॉक्टर बनाने वाले मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी मास्टरमाइंड व हिस्ट्रीशीटर इमलाख खान पर लगातार उत्तराखंड पुलिस कानूनी शिकंजा कसता जा रहा हैं. गिरोह का पर्दाफ़ाश होने के बाद से फरार  इमलाख खान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की दिशा में जहाँ  उस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित करने की तैयारी हैं. वही दूसरी ओर अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट लगा संपत्ति कुर्क करने कार्यवाही भी पुलिस ने तेज कर दी गई है.इस मामलें पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा फरार इमलाख को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही के आदेश एसपी क्राइम सर्वेश पंवार को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर शिकंजा जारी: भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर को दून पुलिस ने दबोचा..बरामद स्मैक की क़ीमत ₹18 लाख से अधिक..अब मादक पदार्थों की सप्लाई देने वाली अन्य महिला की तलाश में जुटी पुलिस..

फर्जी डिग्री तैयार कर आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ कराने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: DGP

बता दें कि बीते 11 जनवरी 2023 को उत्तराखंड STF ने  मुजफ्फरनगर स्थित बाबा कॉलेज ऑफ स्टडीज नाम के एक फर्जी संस्थान का पर्दाफाश करते हुए जाली BAMS डॉक्टर की डिग्री तैयार करने वाले कॉलेज संचालक इमरान खान सहित दो फर्जी डॉक्टर को देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेज था. हालांकि इस कार्यवाही में फर्जी डिग्री तैयार करने वाले अभियुक्त इमरान का मास्टरमाइंड भाई इमलाख खान फरार चल रहा हैं.वही इस केस की जांच पड़ताल में जानकारी सामने आयी कि फरार हिस्ट्रीशीटर इमलाख  के खिलाफ  मुजफ्फरनगर (यूपी) में कई  गम्भीर मुकदमे दर्ज है.उधर डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने मामले में STF की कार्रवाई के बाद 28 जनवरी 2023 को देहरादून पुलिस ने भी मुजफ्फरनगर के इसी संस्थान से 6.5 लाख में BAMS की फर्जी डिग्री लेकर देहरादून रायपुर क्लिनिक संचालन करने वाले चार डॉक्टरों को  गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.लेकिन देशभर में 8 से 12 लाख रुपये वसूल BAMS की फर्जी डिग्री   तैयार करने वाले मास्टरमाइंड इमलाख खान फरार चल रहा है.. फिलहाल  देहरादून पुलिस फर्जी डिग्री लेकर क्लीनिक चलाने वाले  कई डॉक्टरों और फरार अभियुक्त की तलाश कर धरपकड में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में 7 फरवरी तक निकायों में होंगे शपथ ग्रहण कार्यक्रम..शहरी विकास मंत्री ने दी जानकारी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें