देहरादून में स्ट्रीट क्राइम: बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर जा रही लड़की से की मोबाइल स्नेचिंग.. एसएसपी हुए सख्त..घटना वर्कआउट के लिए लगाई गई टीमें..

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्ट्रीट क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है.. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत रेसकोर्स में सड़क पर चलती एक लड़की से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दून ने सख़्त नाराजगी जाहिर करते हुए वारदात को वर्कआउट के लिए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर केस वर्कआउट के सख्त दिशानिर्देश दिए..

यह भी पढ़ें 👉  आढ़त बाजार शिफ्टिंग की कवायद तेज,जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर तय समयावधि में सर्वे कार्य पर दिया जोर.

पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुवार 28 सितंबर 2023 को  थाना डालनवाला में शिकायतकर्ता सिमरीत कौर निवासी रेसकोर्स द्वारा थाना आकर तहरीर दी गई की एक दिन पहले 27 सितंबर को मेरी पुत्री का मोबाइल फोन  शाम को सूरी चौक के पास से 02 मोटरसाइकिल सवार युवक लूट कर ले गए है.. तहरीर के आधार पर तत्काल मुक़दमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर दून पुलिस की सख़्ती..दीपावली सीजन में देहरादून में सप्लाई होने जा रहें 300 किलो नक़ली मावे के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार.. जहरीला मावा नष्ट कर कार्रवाई जारी..

लूट की घटना को लेकर एसएसपी सख्त.. पुलिस टीम को वर्कआउट के कड़े निर्देश..

वही स्ट्रीट क्राइम की इस घटना को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें लगा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कैसे वर्कआउट करने के कड़े निर्देश दिए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम बर्फबारी के चलते 3 मई को केदारनाथ यात्रा स्थगित,यात्री सुरक्षित स्थानों पर जहां है वहीं रहे:पुलिस विभाग

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें