Well Done : सहारनपुर से देहरादून ज्वेलर्स को लूटने आये कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..बीती रात आसन बैराज में हुई मुठभेड़ की कार्यवाही में खुद मौके पर मौजूद रहे SSP देहरादून अजय सिंह….गिरफ्तार गैंग लीडर इनामी जहाँगीर सहित तीनों अपराधियों पर गैंगस्टर,गुंडा एक्ट, लूट,हत्या प्रयास जैसे 21संगीन मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज…

देहरादून:सहारनपुर से देहरादून के विकास नगर ज्वेलर्स को लूटने तीन हथियार बदमाशों को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के दौरान विकास नगर क्षेत्र के आसन बैराज में बदमाशों के साथ बीती रात मुठभेड़ हुई.. दोनों तरफ से फायरिंग हुई..जवाबी कार्रवाई में गिरोह के सरगना जहांगीर को दो गोलियां लगी जबकि उसके दूसरे साथी को एक गोली लगी.. मौके से गिरफ्तार दोनों ही अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.. तीसरे अभियुक्त की पहले ही गिरफ्तारी भी हो चुकी है.. बता दें की उत्तराखंड में UCC कानून लागू करने को लेकर विशेष विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले रविवार शाम विकास नगर क्षेत्र में तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक ज्वेलर्स की दुकान पर धावाबोल लूट का प्रयास किया.. हालांकि समय रहते पुलिस की मुस्तादी के चलते एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया..लेकिन गैंग लीडर जहाँगीर सहित 02 बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए..इधर इस घटना की सूचना पर तत्काल देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद धरपकड़ की कमान संभालते हुए जिले के सभी चेक पोस्ट, बैरियर और नाकों को सील करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर फ़रार बदमाशों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की.. पुलिस के अनुसार गैंग लीडर जहांगीर 25000 का वांटेड इनामी था..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत:टोंस नदी में कार गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत..

गैंग लीडर जहांगीर के खिलाफ भारी संख्या में संगीन मुकदमे दर्ज

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में गैंग लीडर जहांगीर पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहारनपुर सहित अन्य स्थानों में लूट,डकैती हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट जैसे 21 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं.. देहरादून पुलिस सहारनपुर एसओजी पुलिस के साथ सामंजस्य से बनाकर पूरी गिरोह के कुंडली खगाल आगे की कार्रवाई में जुटी है..

यह भी पढ़ें 👉  देखिए उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के रुझान का लेटेस्ट अपडेट्स

मुकदमा अपराध संख्या 722 /18 धारा 392″,411 में वांछित 25000 का इनामी बदमाश जहांगीर पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर
आपराधिक इतिहास

1.मु ०अ ०स० -371/13 धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजार
2.मु ०अ ०स० -224/14धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजार
3..मु ०अ ०स० -227/14धारा 307,504,506 आईपीसी थाना सदर बाजार
4.मु ०अ ०स० -281/14धारा 25 A Act थाना सदर बाजार
5..मु ०अ ०स० -576/14धारा 392 IPC सदर बाजार
6.मु ०अ ०स० -586/14धारा 356, तरमीम 392 IPC सदर बाजार
7.मु ०अ ०स० -437/15 धारा 2/3 Gangster act सदर बाजार
8.मु ०अ ०स० -722/18धारा 392,411 IPC सदर बाजार
9..मु ०अ ०स० -743/18धारा 392,IPC सदर बाजार
10..मु ०अ ०स० -237/14धारा 392,IPC जनकपुरी
11.मु ०अ ०स० -238/14धारा 307,IPC जनकपुरी
12.मु ०अ ०स० -79/17धारा 398,401, 307,IPC जनकपुरी
13.मु ०अ ०स० -80/17धारा 25 A Act जनकपुरी
14..मु ०अ ०स० -361/14धारा 307 ipc कोतवाली नगर
15…मु ०अ ०स० -362/14धारा 35 a act कोतवाली नगर
16…मु ०अ ०स० -364/14धारा 411,414,420 कोतवाली नगर
17.मु ०अ ०स० -1/15धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट कोतवाली नगर
18.मु ०अ ०स० 49/16धारा 3 up गुंडा एक्ट कोतवाली नगर
19.मु ०अ ०स० -90/16धारा 18/20 ndps act कोतवाली नगर
20.मु ०अ ०स० -328/17धारा 2/3 Gangster act कोतवाली नगर
21.मु ०अ ०स० -574/14धारा 356 ipc सदर बाजार

यह भी पढ़ें 👉  मानवता: गरीब-बेसहारा और जरूरतमंदों के 'सांता क्लॉज' बने SSP देहरादून..देर रात बेटी संग ठंड में फुटपाथों में रहने वाले असहाय लोगों को गर्म कंबल और खाद्य सामग्री बांट लिया आशीर्वाद...गरीब बच्चों को आर्थिक सहायता कर शिक्षा के लिए किया प्रोत्साहित..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें