शिकंजा: नशे की पार्टी में देर रात दून पुलिस की छापेमारी….40 लडकों सहित 17 लड़कियों को अवैध रूप से नशा हाउस पार्टी से दबोचा…भारी मात्रा में इंपोर्टेड नशा बरामद.. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नशा पार्टी का प्रचार-प्रसार…

SSP देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड..

रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद..

रेड के दौरान 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा..

सीओ सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स और SOG सहित आबकारी विभाग के साथ की सयुक्त कार्रवाई..

भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई..

यह भी पढ़ें 👉  भीड़ का फायदा उठाकर वांटेड ने एसएसपी संग खिंचाई फोटो,अब जाएगा जेल.. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर:SSP

देहरादून:शनिवार देर रात थाना केंट क्षेत्र के अंतर्गत गाजियावाला स्थित एक निजी आवास में अवैध रूप से नशा हाउस पार्टी में छापेमारी की कार्रवाई कर दून पुलिस ने नशे में धूत 40 लड़कों सहित 17 लड़कियों को धर दबोचा.. आबकारी विभाग,SOG और सिटी पुलिस द्वारा की गई इस संयुक्त रेड कार्रवाई के दौरान नशा पार्टी से भारी मात्रा में नशीली सामग्री सहित इंपॉर्टेंट शराब बरामद की गई.. पुलिस के अनुसार इस पूरी नशा हाउस पार्टी का प्रचार-प्रसार गोपनीय रूप से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किया गया था..

एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार हुई पुलिस की रेड..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड पहुंचे पंजाब के कई दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज..

 जानकारी के अनुसार 23 नवंबर 2024 की देर रात्रि को एसएसपी  देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.बताया गया कि इस नशा पार्टी में सम्मिलित होने के लिए गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.सूचना के आधार पर SSP देहरादून अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के  थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़कों और 17 लड़कियों को अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते पाया गया.नशा पार्टी भवन से भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल और शराब बरामद हुई..मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.साथ ही पार्टी में सम्मिलित 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए..

 भवन स्वामी/अभियुक्त

 रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र  निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें