दुःखत: देहरादून के नामी स्कूल हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्रा ने की खुदकुशी.. पुलिस जांच जुटी…

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सर्कुलर रोड पर स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में 14 वर्षीय छात्रा द्वारा बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दुःखत मामला सामने आया हैं..पुलिस के अनुसार खुदकुशी की ये घटना 30 अक्टूबर 2023 की रात लगभग 09 बजे के आसपास की हैं..जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा ने हॉस्टल के कम्बाइंड बाथरूम में जाकर खिड़की की कुंडी में रस्सीनुमा फंदा लगाकर फाँसी लगाई.घटना के कुछ देर बाद जब हॉस्टल की अन्य छात्राएं बाथरूम पहुंची तो उनके होश उड़ गए.ऐसे में उन्होंने तत्काल ही स्कूल प्रबंधन को सूचना दी.जिसके बाद तत्काल छात्रा को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..

यह भी पढ़ें 👉  प्रॉपटी फर्जीवाड़े में डेड करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने दबोचा..शातिर भू माफियाओं के गिरोह का भी पर्दाफाश..

उधर घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही डालनवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लिया गया..आज मृतका के परिजनों के गाजियाबाद से आने के बाद शव का पंचायत नामा भरकर वीडियोग्राफी करते हुए डॉक्टरो के पैनल से बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया..पुलिस  घटना के संबंध में जानकारी एकत्र आगे की जांच पड़ताल में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग का देहरादून में ताबड़तोड़ एक्शन.. 12 खाद्य प्रतिष्ठानों के सेंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजें..नामी रेस्टोरेंट को नोटिस..

प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की पारिवारिक वजह:पुलिस

थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह के मुताबिक कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा द्वारा  खुदकुशी की वजह प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पारिवारिक तनाव के रूप में फ़िलहाल सामने आयी है..हालांकि अभी इस बात की पूर्ण पुष्टि नहीं हैं.मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की रहने वाली थी.अभी तक की जानकारी में यह भी पता चला कि मृतक छात्रा Single Mother के साथ परिवार में थी..

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के नाम 04 घोषणाएं की..राज्य में शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें