इंश्योरेंस पॉलिसी को निवेश कराने के नाम पर 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार..

मैक्स इंश्योरेंस पॉलिसी रकम ऑनलाइन “TENDER” निवेश के नाम पर 1करोड़ 30 लाख धनराशि की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य को देहरादून साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.गिरफ्त में आया अभियुक्त मनीष पाल पुत्र मदन लाल मूल रूप से नई दिल्ली के नागलोई इलाकें थाना निहाल के RZQ-15 निहाल विहार का रहने वाला हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारा,हत्या को सड़क हादसा दिखाने का भी षड्यंत्र.

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-मनीष पाल पुत्र मदन लाल निवासी RZQ-15 निहाल विहार थाना निहाल विहार नागलोई पश्चिमि दिल्ली। 

पॉलिसी की रकम को टेंडर में निवेश नाम पर साइबर धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट: मतगणना के दिन परेशान कर सकता है मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान. *इन जिलों में है बारिश,बर्फबारी की संभावना।।*

 साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन के अनुसार शिकायतकर्ता विनोद कुमारी बंसल के मुताबिक कुछ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा स्वंय को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी से बताते हुए विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर पॉलिसी में समस्या को ठीक करने एवज़ में बैंक डिटेल प्राप्त की..इतना ही नहीं पॉलिसी के रुपये ऑनलाइन “TENDER”में निवेश कर तीन गुना लाभ का झांसा दिया गया.इसी दौरान साइबर क्रिमिनलों ने शिकायतकर्ता के अकाउंट से 1.30 करोड़ की रकम अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर हड़प ली..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: बाहरी राज्यों से आये संदिग्ध व्यक्तियों पर देहरादून पुलिस के बढ़ाई निगरानी..रायपुर के बाद क्लेमनटाउन क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान..52 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया..किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर 03 लाख का जुर्माना..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें