देहरादून की फिजाओं में खुलेआम अश्लीलता परोसने वाले गैंग पर SSP अजय सिंह का शिकंजा…शहर के बीचोबीच झुंड बनाकर अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने वाली 08 महिलाएं गिरफ्तार..

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की फिजाओं में खुलेआम अश्लीलता परोसने वाले गैंग का पर्दाफाश कर आरोपित 8 महिलाओं को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आयी महिलाएं झुंड बनाकर एक साथ घंटाघर से दर्शन लाल चौक के बीच अश्लील इशारे कर लोगों को अपने पास बुलाती थी.. इस बात की शिकायत एसएसपी देहरादून को एक दिन पहले (05 सिंतबर 2024)को मिली थी,जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  द्वारा जाल बिछाकर अश्लील हरकतें करने वाली महिला गैंग को दबोचा..

यह भी पढ़ें 👉  शहादत: शहीद हवलदार प्रदीप थापा के घर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, शहीद को दी श्रद्धांजलि. *नागालैंड में तैनात थे शहीद हवलदार प्रदीप थापा..*

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार 05 सितंबर 024 को एसएसपी देहरादून को दर्शन लाल चौक के पास कुछ महिलाओं द्वारा आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई. मामलें की गंभीरता को देखते हुए  एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कोतवाली नगर और ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया.इसके बाद मौके पर दर्शनलाल चौक के पास कुछ महिलाएं और युवतिया झुंड बना कर खड़ी थी,जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी. पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 8 महिलाओं/युवतियो को गिरफ्तार किया गया.  कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस गैंग खिलाफ BNS की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: रायपुर में बुजुर्ग महिला से ज्वैलरी लूट का दून पुलिस ने किया खुलासा..घटना कारित करने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार....स्ट्रीट क्राइम करने वाले सभी अपराधियों का नंबर जेल जाने का आयेगा:SSP देहरादून

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं का नाम पता

1-  कविता पत्नी पंकज, हाल निवासी बिंदाल बस्ती, देहरादून, उम्र 34 वर्ष.

2-  अमृता पत्नी वीणेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 26 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन स्थल से लेकर तीर्थाटन तक, सब बर्फ के आगोश में. उत्तराखंड में जमकर हो रही बारिश और बर्फबारी. *देखिए वीडियो*

3-  रेनू पत्नी विनोद, निवासी उपरोक्त, उम्र- 30 वर्ष ..

4- शिवानी पुत्री रमेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 30 वर्ष.

5-  काजल देवी पत्नी शत्रुघन, निवासी गली न0 5, लाल पुल, पटेलनगर, उम्र- 35 वर्ष ..

6-  रुकसार खान पत्नी फरमान, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष..

7- वैशाली वर्मा पत्नी हिमांशु वर्मा  निवासी लुनिया मोहल्ला, मच्छी बाजार, कोतवाली नगर, उम्र – 24 वर्ष ..

8-  शहज़ादी पत्नी अर्श अली निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून, उम्र  26 वर्ष  .

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें