सख़्ती: पटाखे फोड़ने वाले मॉडिफाईड साइलेंसरो पर चला दून पुलिस का बुलडोजर..

SSP देहरादून के निर्देशों पर मॉडिफाई साइलेंसर व पटाखे फोड़ने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही..

प्रेमनगर पुलिस ने पौधा, विधौली, नंदा की चौकी , प्रेमनगर में चलाया चैकिंग अभियान..

देहरादून: पटाखे फोड़ने वाले मॉडिफाईड साइलेंसरों पर सख़्ती करते हुए दून पुलिस ने बुलडोजर चला कार्रवाई की हैं..थाना प्रेमनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पटाखे फोड़ने वाले व मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 85 वाहनों का पुलिस ने चालान कर 40000/-रु जुर्माना वसूला. जबकि 22 वाहनों को सीज किया.वही इस कार्रवाई के दौरान मोटर साइकिलों में लगे मॉडिफाईड साइलेंसर को हटवाकर कंपनी मेड साइलेंसर लगवाये गए..

यह भी पढ़ें 👉  नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की दिल्ली में छापेमारी.20 लाख कीमत की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूल्स जब्त..करोडों में नकली दवाइयों को खरीदने व सप्लाई करने से सम्बन्धित कम्पनियों के दस्तावेज बरामद....रैकेट में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा: SSP- देहरादून..

बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.उक्त निर्देशों के क्रम में प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौंधा, बिधौली, नौगांव पीपलचौक, नंदा की चौकी, झाझरा व प्रेमनगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलते हुए मॉडिफाईड साइलेंसर व पटाखे फोड़ने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई.. इस दौरान पुलिस द्वारा पटाखे फोड़ने और मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 85 वाहनों का पुलिस द्वारा चालान किया गया, साथ ही 22 वाहनों को सीज कर, 40000/- रुपयों का जुर्माना वसूला गया..इतना ही नहीं सभी मोडिफाइड साइलेंसर के ऊपर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया..पुलिस के अनुसार अभी ये अभियान आगे भी जारी रहेगा..

यह भी पढ़ें 👉  तहसील रिकवरी अमीन को भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस कोर्ट से 2 साल का सश्रम कारावास..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें